MP Election 2023: समाजवादी पार्टी (SP) के प्रमुख और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने एक बार फिर से कांग्रेस (Congress) पर हमला बोला है। रविवार को मध्य प्रदेश में एक चुनावी रैली के दौरान अखिलेश यादव कांग्रेस को धोखा देने वाली पार्टी बता दिया। अखिलेश ने रैली में मौजूद लोगों से कहा कि कांग्रेस को भी वोट मत देना, ये बहुत चालू पार्टी है। सपा प्रमुख ने कहा कि वोटों की खातिर कांग्रेस जाति आधारित जनगणना कराना चाहती है। बता दें कि पिछले कुछ समय से अखिलेश यादव कांग्रेस पर हमलावर हैं। ऐसे में आशंका जाहिर की जा रही है कि I.N.D.I.A. गठबंधन में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है।
