Get App

MP Election 2023: आलोट से टिकट कटने पर पूर्व सांसद ने छोड़ी कांग्रेस, अब निर्दलीय बन कर लड़ेंगे त्रिकोणीय मुकाबला

MP Election 2023: नतीजतन कुल 2.23 लाख मतदाताओं वाली इस सीट पर त्रिकोणीय चुनावी मुकाबला तय हो गया है। अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित आलोट क्षेत्र से कांग्रेस ने अपने मौजूदा विधायक मनोज चावला को टिकट दिया है, जबकि BJP उम्मीदवार के तौर पर चिंतामणि मालवीय मैदान में हैं। मालवीय उज्जैन-आलोट लोकसभा क्षेत्र से सांसद रह चुके हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 03, 2023 पर 3:59 PM
MP Election 2023: आलोट से टिकट कटने पर पूर्व सांसद ने छोड़ी कांग्रेस, अब निर्दलीय बन कर लड़ेंगे त्रिकोणीय मुकाबला
MP Election 2023: आलोट से टिकट कटने पर पूर्व सांसद ने छोड़ी कांग्रेस

MP Election 2023: मध्यप्रदेश विधानसभा चुनावों (MP Assembly Elections) में टिकट नहीं मिलने पर पूर्व लोकसभा सांसद प्रेमचंद गुड्डू (Premchand Guddu) ने शुक्रवार को कांग्रेस (Congress) से इस्तीफा देने का ऐलान कर दिया। हालांकि, गुड्डू ने पार्टी से बगावत करके रतलाम जिले के आलोट क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर पहले ही पर्चा भर दिया। नतीजतन कुल 2.23 लाख मतदाताओं वाली इस सीट पर त्रिकोणीय चुनावी मुकाबला तय हो गया है।

अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित आलोट क्षेत्र से कांग्रेस ने अपने मौजूदा विधायक मनोज चावला को टिकट दिया है, जबकि BJP उम्मीदवार के तौर पर चिंतामणि मालवीय मैदान में हैं। मालवीय उज्जैन-आलोट लोकसभा क्षेत्र से सांसद रह चुके हैं।

विधानसभा चुनावों में उम्मीदवारों के नाम वापस लेने का बृहस्पतिवार को आखिरी दिन था, लेकिन आलोट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में पर्चा भर चुके 63 साल के गुड्डू ने कदम पीछे खींचने से इनकार कर दिया।

उन्होंने न्यूजे PTI से कहा, "मुझे कांग्रेस छोड़ने के लिए मजबूर किया गया।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें