MP Election 2023: भारत में जब भी कहीं विधानसभा या लोकसभा चुनाव होते हैं, तो कई अनोखी और दिलचस्प कहानियां सामने आती हैं। खासकर ऐसे उदाहरण तो बहुत हैं, जहां किसी एक ही सीट पर दो रिश्तेदारों के बीच मुकाबला देखने को मिलता। एक ऐसी ही सीट मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के ग्वालियर क्षेत्र (Gwalior Region) की भी है, जहां समधी और समधन एक दूसरे के खिलाफ चुनावी मैदान में उतरते हैं। ये सीट है डबरा। इसका सियासी किस्सा भी बड़ा ही मजेदार है। डबरा विधानसभा क्षेत्र अनुसूचित जाति (SC) के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित है।
