MP Election 2023: भारतीय जनता पार्टी (BJP) प्रमुख जेपी नड्डा (JP Nadda), गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) और पार्टी के दूसरे नेताओं ने आगामी मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव (MP Assembly Election) की रणनीति और तैयारियों पर चर्चा के लिए सोमवार को बैठक की। ये बैठक, जो तीन घंटे से ज्यादा समय तक चली। नई दिल्ली में नड्डा के घर पर ये बैठक हुई। पार्टी की तरफ से मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 39 उम्मीदवारों की अपनी पहली लिस्ट जारी करने के कुछ दिनों बाद ये मीटिंग हुई।
