Get App

MP Election 2023: 'उन्हें ये पाप करने दीजिए' PM मोदी ने कहा- मुफ्त राशन योजना विस्तार को लेकर EC से शिकायत करना चाहती है कांग्रेस

MP Election 2023: मोदी ने 17 नवंबर को होने वाले राज्य विधानसभा चुनाव से पहले मध्यप्रदेश के दमोह शहर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए ये बात कही। उन्होंने कहा कि अगले पांच साल तक 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन मिलेगा। मोदी ने ये भी कहा कि उनके खिलाफ अपशब्द कहे जाने के बावजूद वह भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई जारी रखेंगे

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 08, 2023 पर 7:02 PM
MP Election 2023: 'उन्हें ये पाप करने दीजिए' PM मोदी ने कहा- मुफ्त राशन योजना विस्तार को लेकर EC से शिकायत करना चाहती है कांग्रेस
MP Election 2023: PM मोदी ने कहा- मुफ्त राशन योजना विस्तार को लेकर EC से शिकायत करना चाहती है कांग्रेस

MP Election 2023: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने बुधवार को कहा कि कांग्रेस (Congress) नेता कह रहे हैं कि वे गरीब लोगों के लिए मुफ्त राशन योजना (Free Ration Scheme) को पांच साल तक बढ़ाने के उनके वादे की चुनाव आयोग (EC) से शिकायत करेंगे। मोदी ने कहा कि ‘उन्हें ये पाप करने दीजिए, मैं लोगों के लिए अच्छा काम करना जारी रखूंगा।' मोदी ने 17 नवंबर को होने वाले राज्य विधानसभा चुनाव से पहले मध्यप्रदेश के दमोह शहर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए ये बात कही। उन्होंने कहा कि अगले पांच साल तक 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन मिलेगा। मोदी ने ये भी कहा कि उनके खिलाफ अपशब्द कहे जाने के बावजूद वह भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई जारी रखेंगे।

मोदी ने कहा कि कांग्रेस नेता कह रहे हैं कि वे लोग गरीब लोगों के लिए मुफ्त राशन योजना को पांच साल के लिए बढ़ाने के उनके वादे के बारे में चुनाव आयोग से शिकायत करेंगे।

मोदी ने कहा, "उन्हें ये पाप करने दीजिए, मैं लोगों के लिए अच्छा काम करना जारी रखूंगा।" उन्होंने कहा कि लोगों ने छत्तीसगढ़ और राजस्थान में कांग्रेस को सत्ता सौंपी, लेकिन उनके मुख्यमंत्री सट्टेबाजी और काला धन पैदा करने में शामिल पाए गए।

उन्होंने कहा कि 2014 के बाद देश की अर्थव्यवस्था 200 से ज्यादा सालों तक देश पर शासन करने वाले ब्रिटेन को पीछे छोड़कर दुनिया में 10वें से 5वें स्थान पर पहुंच गयी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें