MP Election 2023: मध्य प्रदेश के गलियारों में चुनावी चहल कदमी शुरू हो चुकी है। बीते दो महीनों से ग्वालियर में बीजेपी और कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं का आवागमन भी तेजी से बढ़ गया है। एक तरफ जहां 18 सालों से प्रदेश की सत्ता की कुर्सी पर काबिज बीजेपी वापसी के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। मुख्यंत्री लगातार बड़ी-बड़ी घोषणाएं कर रहे हैं। वहीं पिछले 18 सालों से विपक्ष में बैठी कांग्रेस भी इस कुर्सी पर अपना कब्जा पाने के लिए बेकरार है। ऐसे में राजनीतिक पार्टियों सत्ता के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगाना शुरू कर चुकी हैं। सूबे की ग्वालियर शहर विधानसभा सीट अहम मानी जा रही है।
