MP Election 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले एक बेहद ही चौंकाने वाला मामला सामने आया है। पुलिस ने बताया कि कांग्रेस के मौजूदा विधायक नीलांशु चतुर्वेदी के काफिले पर गुरुवार तड़के सतना जिले में पत्थरों से हमला किया गया। हालांकि, इस हमले में कोई घायल नहीं हुआ। चतुर्वेदी अपनी वर्तमान चित्रकोट सीट से फिर से मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव (MP Assembly Election) लड़ रहे हैं। उन्होंने बताया कि ये घटना आधी रात के बाद मझगवां पुलिस थाने की सीमा में हुई, जब विधायक चुनाव प्रचार के बाद लौट रहे थे।
