MP Election 2023: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) अपने गढ़ बुधनी विधानसभा क्षेत्र (Budhni Assembly Seat) में अजेय रहे हैं। उन्होंने 1990 के बाद से यहां से सभी पांच बार चुनाव लड़ा है और 2006 के बाद से 60 प्रतिशत या उससे ज्यादा वोट हासिल किए हैं। हालांकि, इस बार का चुनाव बुधनी के लिए थोड़ा अलग दिखाई दे रहा है। क्योंकि सत्तारूढ़ दल ने केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, फग्गन सिंह कुलस्ते और प्रह्लाद पटेल और महासचिव कैलाश विजयवर्गीय समेत सात लोकसभा सदस्यों को मैदान में उतारा है।
