Get App

Maharashtra Elections 2024: राहुल गांधी के खिलाफ चुनाव आयोग पहुंची बीजेपी, FIR दर्ज करने की मांग

Maharashtra Elections 2024: बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने बताया कि केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, बीजेपी सांसद अरुण सिंह और अन्य नेताओं के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार को चुनाव आयोग पहुंचा क्योंकि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी संविधान का अपमान कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता संवैधानिक संस्थानों पर सवाल उठा रहे हैं और संवैधानिक मानदंडों का उल्लंघन कर रहे हैं

Akhileshअपडेटेड Nov 11, 2024 पर 7:34 PM
Maharashtra Elections 2024: राहुल गांधी के खिलाफ चुनाव आयोग पहुंची बीजेपी, FIR दर्ज करने की मांग
Maharashtra Elections 2024: बीजेपी ने चुनाव आयोग से मांग की है कि राहुल गांधी के खिलाफ मामला दर्ज किया जाए

Maharashtra Vidhan Sabha Chunav 2024: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने सोमवार (11 नवंबर) को चुनाव आयोग में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। शिकायत में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष पर महाराष्ट्र में भारतीय संविधान के बारे में गलत बयान देने और "दो राज्यों के बीच मतभेद पैदा करने" के लिए झूठ बोलने का आरोप लगाया गया है। केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि बीजेपी का एक प्रतिनिधिमंडल चुनाव आयोग से मिला और हमने उन्हें बताया कि महाराष्ट्र के चुनाव में नेता प्रतिपक्ष ने फिर से झूठ बोलने का प्रयास किया है।

मेघवाल ने कहा, "उन्होंने (राहुल गांधी ने) कहा कि बीजेपी संविधान को नष्ट करने वाली है, तोड़ने और समाप्त करने वाली है..इसे रोका जाना चाहिए। वह बार-बार ऐसा कर रहे हैं। हमने कहा है कि BNS की धारा 353 के तहत लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ FIR दर्ज होनी चाहिए यही मांग लेकर हम यहां (चुनाव आयोग दफ्तर) आए थे।"

राहुल गांधी के 6 नवंबर के भाषण का हवाला देते हुए भारतीय चुनाव आयोग (ECI) को दी गई बीजेपी की शिकायत में कहा गया है कि उन्होंने "चुनावी कानूनों, आदर्श आचार संहिता (एमसीसी) और आपराधिक कानून का घोर उल्लंघन" किया है।

क्या है शिकायत पत्र में?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें