Maharashtra Vidhan Sabha Chunav 2024: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने सोमवार (11 नवंबर) को चुनाव आयोग में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। शिकायत में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष पर महाराष्ट्र में भारतीय संविधान के बारे में गलत बयान देने और "दो राज्यों के बीच मतभेद पैदा करने" के लिए झूठ बोलने का आरोप लगाया गया है। केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि बीजेपी का एक प्रतिनिधिमंडल चुनाव आयोग से मिला और हमने उन्हें बताया कि महाराष्ट्र के चुनाव में नेता प्रतिपक्ष ने फिर से झूठ बोलने का प्रयास किया है।