महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंद ने बुलढाणा में उद्धव ठाकरे पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि हम पर देशद्रोह और विश्वासघात का आरोप लगाने वाले उद्धव ठाकरे ने बालासाहेब ठाकरे के हिंदुत्व और शिवाजी महाराज की भूमि महाराष्ट्र के साढ़े 12 करोड़ लोगों के साथ विश्वासघात किया है। गठबंधन सरकार को लोगों के सामने लाए बिना, वह कांग्रेस के साथ चले गए। उन्होंने बाला साहेब के विचारों और धनुष को कांग्रेस के हित में लगा दिया। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने जोर देकर कहा है कि हमने धनुष्य को विपक्ष के चंगुल से मुक्त कराया और बालासाहेब की शिवसेना को जिंदा रखा।