महाराष्ट्र में चुनावी बिगुल फुंक चुका है। चुनाव आयोग ने विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। महाराष्ट्र में 20 नवंबर को एक ही चरण में चुनाव होंगे। चुनाव ऐलान के एक दिन बाद महायुति सरकार के तीनों नेताओं, NCP के अजीत पवार, शिवसेना के एकनाथ शिंदे और BJP के देवेंद्र फड़नवीस ने बुधवार को मुलाकात की। सूत्रों के मुताबिक, शिंदे, फडणवीस और अजीत पवार चुनावों से पहले सीट-बंटवारे के फॉर्मूले पर चर्चा करने के लिए बुधवार दोपहर को दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भी मुलाकात करेंगे। महाराष्ट्र चुनाव के नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे।