Get App

Maharashtra Chunav: वर्ली में आदित्य ठाकरे को मिलिंद देवड़ा से चुनौती, चाचा राज ठाकरे इसबार कहीं बिगाड़ न दें खेल

Worli Assembly Seat Chunav: वर्ली सीट से इस बार एकनाथ शिंदे की शिवसेना ने कांग्रेस के पूर्व सांसद मिलिंद देवड़ा को आदित्य के सामने उतार कर लड़ाई मुश्किल कर दी है। देवड़ा जनवरी में अपनी पुरानी पार्टी छोड़ कर शिंदे सेना में आए थे। उधर आग में घी का काम MNS ने कर दिया, क्योंकि उसने राज ठाकरे के भरोसेमंद और वरिष्ठ नेता संदीपदेश पांडे को टिकट दे दिया

Shubham Sharmaअपडेटेड Nov 11, 2024 पर 1:33 PM
Maharashtra Chunav: वर्ली में आदित्य ठाकरे को मिलिंद देवड़ा से चुनौती, चाचा राज ठाकरे इसबार कहीं बिगाड़ न दें खेल
Maharashtra Chunav: वर्ली में आदित्य ठाकरे को मिलिंद देवड़ा से चुनौती

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में कई बड़े नेताओं की किस्मत दांव पर लगी है। इसी में से एक हैं आदित्य ठाकरे, जो ठाकरे परिवार से चुनाव लड़ने वाले पहले शख्स बने। आदित्य ने 2019 विधानसभा चुनाव में वर्ली सीट से बड़े अंतर से जीत हासिल की। हालांकि, तब समय और था, तब न शिवसेना दो हिस्सों में टूटी थी और न ही उनके चाचा राज ठाकरे की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना पार्टी न वहां से अपना कोई उम्मीदवार उतारा था। अगर वर्तमान परिस्थिति की बात की जाए, तो अब मामला एकदम उलट है।

वर्ली सीट से इस बार एकनाथ शिंदे की शिवसेना ने कांग्रेस के पूर्व सांसद मिलिंद देवड़ा को आदित्य के सामने उतार कर लड़ाई मुश्किल कर दी है। देवड़ा जनवरी में अपनी पुरानी पार्टी छोड़ कर शिंदे सेना में आए थे। उधर आग में घी का काम MNS ने कर दिया, क्योंकि उसने राज ठाकरे के भरोसेमंद और वरिष्ठ नेता संदीपदेश पांडे को टिकट दे दिया।

वर्ली में अमीर से लेकर गरीब तक

भले ही वर्ली संदीप देशपांडे का घरेलू मैदान नहीं है, लेकिन MNS इस विधानसभा क्षेत्र में मराठी वोट हासिल करने की कोशिश कर रही है, जिससे यह त्रिकोणीय लड़ाई भी बन गई है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें