महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में कई बड़े नेताओं की किस्मत दांव पर लगी है। इसी में से एक हैं आदित्य ठाकरे, जो ठाकरे परिवार से चुनाव लड़ने वाले पहले शख्स बने। आदित्य ने 2019 विधानसभा चुनाव में वर्ली सीट से बड़े अंतर से जीत हासिल की। हालांकि, तब समय और था, तब न शिवसेना दो हिस्सों में टूटी थी और न ही उनके चाचा राज ठाकरे की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना पार्टी न वहां से अपना कोई उम्मीदवार उतारा था। अगर वर्तमान परिस्थिति की बात की जाए, तो अब मामला एकदम उलट है।