Get App

समंदर लौटकर वापस आया... 80 घंटे के CM, उप मुख्यमंत्री और फिर वापसी, देवेंद्र फडणवीस के राजनीतिक जीवन में कितने आए उतार-चढ़ाव

जबकि 2014 में मोदी लहर के बीच BJP-शिवसेना गठबंधन के बहुमत पर सवार होकर फडणवीस के लिए सीएम की कुर्सी तक पहुंचना आसान रहा, लेकिन 2019 में उनके सामने एक अनोखी चुनौती आ गई। लेकिन पांच साल बाद, राज्य में दो प्रमुख दलों में विभाजन, लोकसभा चुनाव में झटका और 2024 के विधानसभा चुनावों में अपने गठबंधन की जबरदस्त जीत के बाद, फडणवीस ने साबित कर दिया है कि उन्होंने खुद को "आधुनिक अभिमन्यु" क्यों कहा था

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 05, 2024 पर 8:16 PM
समंदर लौटकर वापस आया... 80 घंटे के CM, उप मुख्यमंत्री और फिर वापसी, देवेंद्र फडणवीस के राजनीतिक जीवन में कितने आए उतार-चढ़ाव
समंदर लौटकर वापस आया... 80 घंटे के CM, उप मुख्यमंत्री और फिर वापसी, देवेंद्र फडणवीस के राजनीतिक जीवन में कितने आए उतार-चढ़ाव

कई झटके, टूटफूट और बलिदान के बाद, भारतीय जनता पार्टी के देवेंद्र फडणवी ने आखिरकार तीसरी बार महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में वपासी कर ली। इसी के साथ आज उनके 2019 में बोले गए उस डायलॉग को याद किया जा रहा है- मेरा पानी उतरता देख मेरे किनारे पर घर मत बसा लेना मैं समंदर हूं लौटकर वापस आऊंगा... हाल ही में हुए महाराष्ट्र चुनावों में BJP को बड़ी जीत दिलाने के बाद, फडणवीस राज्य के अगले मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ले चुके हैं। उनके साथ राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के अजीत पवार और शिवसेना के एकनाथ शिंदे डिप्टी CM का पद संभालेंगे।

जबकि 2014 में मोदी लहर के बीच BJP-शिवसेना गठबंधन के बहुमत पर सवार होकर फडणवीस के लिए सीएम की कुर्सी तक पहुंचना आसान रहा, लेकिन 2019 में उनके सामने एक अनोखी चुनौती आ गई।

लेकिन पांच साल बाद, राज्य में दो प्रमुख दलों में विभाजन, लोकसभा चुनाव में झटका और 2024 के विधानसभा चुनावों में अपने गठबंधन की जबरदस्त जीत के बाद, फडणवीस ने साबित कर दिया है कि उन्होंने खुद को "आधुनिक अभिमन्यु" क्यों कहा था।

चुनाव प्रचार के दौरान, भाजपा नेता फडणवीस कहते रहे कि वह ऐसे व्यक्ति हैं, जो "चक्रव्यूह को तोड़ सकते हैं और वापस आ सकते हैं"।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें