कई झटके, टूटफूट और बलिदान के बाद, भारतीय जनता पार्टी के देवेंद्र फडणवी ने आखिरकार तीसरी बार महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में वपासी कर ली। इसी के साथ आज उनके 2019 में बोले गए उस डायलॉग को याद किया जा रहा है- मेरा पानी उतरता देख मेरे किनारे पर घर मत बसा लेना मैं समंदर हूं लौटकर वापस आऊंगा... हाल ही में हुए महाराष्ट्र चुनावों में BJP को बड़ी जीत दिलाने के बाद, फडणवीस राज्य के अगले मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ले चुके हैं। उनके साथ राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के अजीत पवार और शिवसेना के एकनाथ शिंदे डिप्टी CM का पद संभालेंगे।