Maharashtra Vidhan Sabha Chunav 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी को बड़ी राहत मिली है। बीजेपी नेता गोपाल शेट्टी ने सोमवार (4 नवंबर) को निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ने की घोषणा के कुछ दिन बाद ही अपना नामांकन वापस ले लिया। मुंबई उत्तर लोकसभा सीट से दो बार सांसद रहे शेट्टी ने बीजेपी द्वारा बोरीवली से टिकट नहीं दिए जाने के बाद निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर नामांकन दाखिल किया था। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भारतीय जनता पार्टी के बागी नेता गोपाल शेट्टी को उत्तर मुंबई की बोरिवली विधानसभा सीट से चुनाव मैदान से हटने के वास्ते मनाने के लिए शनिवार को उनसे मुलाकात की थी।