Get App

Maharashtra Chunav 2024: बीजेपी को बड़ी राहत, निर्दलीय उम्मीदवार गोपाल शेट्टी ने बोरीवली से वापस लिया नामांकन

Maharashtra Chunav 2024: महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी के बागी नेता गोपाल शेट्टी ने निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा के कुछ दिनों के बाद ही अपनी उम्मीदवारी वापस ले ली है। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 20 नवंबर को होंगे और वोटों की गिनती 23 नवंबर को होगी

Akhileshअपडेटेड Nov 04, 2024 पर 11:42 AM
Maharashtra Chunav 2024: बीजेपी को बड़ी राहत, निर्दलीय उम्मीदवार गोपाल शेट्टी ने बोरीवली से वापस लिया नामांकन
Maharashtra Election 2024: महाराष्ट्र में सोमवार (4 नवंबर) को नामांकन वापस लेने का आखिरी दिन है

Maharashtra Vidhan Sabha Chunav 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी को बड़ी राहत मिली है। बीजेपी नेता गोपाल शेट्टी ने सोमवार (4 नवंबर) को निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ने की घोषणा के कुछ दिन बाद ही अपना नामांकन वापस ले लिया। मुंबई उत्तर लोकसभा सीट से दो बार सांसद रहे शेट्टी ने बीजेपी द्वारा बोरीवली से टिकट नहीं दिए जाने के बाद निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर नामांकन दाखिल किया था। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भारतीय जनता पार्टी के बागी नेता गोपाल शेट्टी को उत्तर मुंबई की बोरिवली विधानसभा सीट से चुनाव मैदान से हटने के वास्ते मनाने के लिए शनिवार को उनसे मुलाकात की थी।

दो बार के लोकसभा सदस्य और कई बार के विधायक रहे शेट्टी निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया था। बीजेपी ने उनकी उम्मीदवारी को नजरअंदाज करते हुए संजय उपाध्याय को बोरिवली विधानसभा सीट से टिकट दिया है।

गोपाल शेट्टी ने पिछले सप्ताह अपना नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद कहा था, "मैंने यह फैसला पार्टी टिकट की चाहत में नहीं बल्कि स्थानीय कार्यकर्ताओं की चिंता करते हुए लिया है, जिन्हें लगातार नजरअंदाज किया जाता रहा है। आइए हम सब मिलकर अपने निर्वाचन क्षेत्र में सकारात्मक बदलाव लाएं।"

पार्टी ने मौजूदा विधायक सुनील राणे की जगह मुंबई इकाई के महासचिव संजय उपाध्याय को मैदान में उतारा है। इस फैसले के बाद स्थानीय बीजेपी कार्यकर्ताओं ने क्षेत्र से प्रतिनिधि की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन किया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें