Get App

Maharashtra Election: सीएम एकनाथ शिंदे ने कोपरी-पचपखाड़ी से दाखिल किया नामांकन, अजित पवार ने भी भरा पर्चा

Maharashtra Election: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे ने सोमवार (28 अक्टूबर) को कोपरी-पचपखाड़ी विधानसभा क्षेत्र से अपना नामांकन दाखिल किया। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि शिंदे रिकॉर्ड वोटों से जीतेंगे और वो अपने ही पुराने रिकॉर्ड को तोड़ेंगे। ठाणे में तीनों सीटें प्रचंड बहुमत से जीतेंगे

Akhileshअपडेटेड Oct 28, 2024 पर 3:56 PM
Maharashtra Election: सीएम एकनाथ शिंदे ने कोपरी-पचपखाड़ी से दाखिल किया नामांकन, अजित पवार ने भी भरा पर्चा
Maharashtra Election: महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीट पर एक ही चरण में 20 नवंबर को चुनाव होंगे

Maharashtra Election 2024: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे ने सोमवार (28 अक्टूबर) को ठाणे जिले के कोपरी-पचपाखड़ी विधानसभा क्षेत्र से अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया। शिवसेना-उद्धव बालासाहेब ठाकरे (UBT) ने एकनाथ शिंदे को चुनौती देते हुए ठाणे के दिग्गज नेता दिवंगत आनंद दिघे के भतीजे केदार दिघे को इस सीट से चुनावी मैदान में उतारा है। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की मंगलवार यानी 29 अक्टूबर को आखिरी तारीख है। विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 20 नवंबर को होना है जबकि मतगणना 23 नवंबर को होगी।

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि सीएम एकनाथ शिंदे रिकॉर्ड वोटों से जीतेंगे और वो अपने ही पुराने रिकॉर्ड को तोड़ेंगे। ठाणे में तीनों सीटें प्रचंड बहुमत से जीतेंगे। महाराष्ट्र की 288 सदस्यीय विधानसभा के लिए 2019 में हुए चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने 105, शिवसेना ने 56 और कांग्रेस ने 44 सीट पर जीत हासिल की थी।

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने कराड दक्षिण विधानसभा क्षेत्र से अपना नामांकन दाखिल किया। वहीं, महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के प्रमुख राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे भी पहली बार महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में मध्य मुंबई की माहिम सीट से चुनावी मैदान में उतर रहे हैं।

उन्होंने भी अपना पर्चा दाखिल कर दिया है। महाराष्ट्र में 20 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में माहिम सीट पर सत्तारूढ़ 'महायुति' के घटक दल शिवसेना, विपक्षी शिवसेना (UBT) और राज ठाकरे के नेतृत्व वाली MNS के उम्मीदवारों के बीच त्रिकोणीय मुकाबला होगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें