Maharashtra Election 2024: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे ने सोमवार (28 अक्टूबर) को ठाणे जिले के कोपरी-पचपाखड़ी विधानसभा क्षेत्र से अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया। शिवसेना-उद्धव बालासाहेब ठाकरे (UBT) ने एकनाथ शिंदे को चुनौती देते हुए ठाणे के दिग्गज नेता दिवंगत आनंद दिघे के भतीजे केदार दिघे को इस सीट से चुनावी मैदान में उतारा है। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की मंगलवार यानी 29 अक्टूबर को आखिरी तारीख है। विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 20 नवंबर को होना है जबकि मतगणना 23 नवंबर को होगी।