विपक्षी गठबंधन महा विकास आघाडी (MVA) ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए रविवार को अपना घोषणापत्र जारी किया, जिसमें नौ से 16 साल की लड़कियों के लिए सर्विकल कैंसर के मुफ्त टीके और मासिक धर्म के दौरान महिला कर्मचारियों के लिए दो वैकल्पिक अवकाश का वादा किया गया है। ‘महाराष्ट्रनामा’ शीर्षक वाले घोषणापत्र में जाति आधारित जनगणना, सेल्फ हेल्प ग्रुप के सशक्तिकरण के लिए अलग विभाग की स्थापना, बाल कल्याण के लिए मंत्रालय का गठन और महिलाओं को हर साल 500 रुपए की दर से छह रसोई गैस सिलेंडर देने का भी वादा किया गया है।