Get App

'इंपोर्टेड माल नही चलता...': उद्धव गुट के नेता अरविंद सावंत की शाइना एनसी पर शर्मनाक टिप्पणी, मांफी की मांग तेज

Maharashtra Election 2024: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाली शिवसेना के नेता अरविंद सावंत की तीखी आलोचना हो रही है। उन्होंने सीएम एकनाश शिंदे की शिवसेना उम्मीदवार शाइना एनसी के बारे में एक अपमानजनक टिप्पणी की है, जो शुर्खियों में बना हुआ है। उन्हें 'इंपोर्टेड माल' कहने वाली उनकी टिप्पणी के लिए आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है

Akhileshअपडेटेड Nov 01, 2024 पर 4:16 PM
'इंपोर्टेड माल नही चलता...': उद्धव गुट के नेता अरविंद सावंत की शाइना एनसी पर शर्मनाक टिप्पणी, मांफी की मांग तेज
Maharashtra Chunav 2024: अरविंद सावंत के बयान पर शाइना एनसी ने कहा, 'मैं महिला हूं, माल नहीं'

Maharashtra Vidhan Sabha Chunav 2024: शिवसेना (UBT) नेता और सांसद अरविंद सावंत ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले सीएम एकनाथ शिंदे की शिवसेना में शामिल होने वाली पूर्व बीजेपी नेता शाइना एनसी को "इंपोर्टेड माल" कहकर एक नया विवाद खड़ा कर दिया है। शिवसेना की महिला कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार (1 नवंबर) को नागपाड़ा पुलिस स्टेशन के बाहर नारेबाजी की। महिलाओं ने अरविंद सावंत से शिवसेना नेता शाइना एनसी के लिए उनकी "इंपोर्टेड माल" टिप्पणी पर माफी मांगने की मांग की। शाइना एनसी खुद उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराने थाने पहुंची हैं।

न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, अरविंद सावंत ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, "उनकी हालत तो देखो...वह पूरी जिंदगी बीजेपी में रहीं और अब उन्हें देखिए... हमारे यहां इंपोर्टेड माल नहीं चलता। यहां केवल ओरिजिनल 'माल' ही चलता है। हमारे पास ओरिजिनल माल (उम्मीदवार की ओर इशारा करते हुए) है।" रिपोर्ट के मुताबिक, सावंत ने यह बयान 29 अक्टूबर को दिया था, जिसका वीडियो अब सामने आया है।

भारतीय जनता पार्टी (BJP) की प्रवक्ता शाइना एनसी ने पार्टी से इस्तीफा देकर 29 अक्टूबर को मुंबई के मुंबादेवी विधानसभा क्षेत्र से एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली शिवसेना की उम्मीदवार के रूप में नामांकन पत्र दाखिल किया।

राज्य की 288 सदस्यीय विधानसभा के लिए 20 नवंबर को मतदान होना है। मुंबादेवी विधानसभा सीट पर शाइना का मुकाबला कांग्रेस प्रत्याशी अमीन पटेल से होगा। यह सीट मुंबई दक्षिण लोकसभा क्षेत्र का हिस्सा है। मुस्लिम बहुल मुंबादेवी निर्वाचन क्षेत्र से अमीन पटेल 2009 से अपराजित रहे हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें