Get App

Maharashtra Chunav: उद्धव ठाकरे के हेलीकॉप्टर की फिर ली गई तलाशी, 24 घंटे में दूसरी बार हुई बैग की जांच

Maharashtra Assembly Elections 2024: शिवसेना (UBT) नेता संजय राउत ने पत्रकारों से कहा कि चुनाव आयोग अपना काम करते रहते हैं। चुनावी राज्य महाराष्ट्र, झारखंड इससे पहले हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में उन्होंने हमारे सामान, हेलीकॉप्टर, प्राइवेट जेट और कार सबकी जांच की, वो हमारे घर तक पहुंचे। हमको इससे कोई तकलीफ नहीं है, अगर आप यह काम निष्पक्ष तरीके से कर रहे हो

Akhileshअपडेटेड Nov 12, 2024 पर 5:40 PM
Maharashtra Chunav: उद्धव ठाकरे के हेलीकॉप्टर की फिर ली गई तलाशी, 24 घंटे में दूसरी बार हुई बैग की जांच
Maharashtra Election 2024: इससे पहले सोमवार (11 नवंबर) को यवतमाल जिले में उद्धव ठाकरे के सामान की जांच की गई थी

Maharashtra Vidhan Sabha Chunav 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव का रण जीतने के लिए राजनीतिक दलों के नेता जोर-शोर से चुनाव प्रचार में जुटे हैं। इस बीच महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और शिवसेना (UBT) के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे का बैग 24 घंटे में दूसरी बार चेक किया गया है। उद्धव ठाकरे के हेलीकॉप्टर में मौजूद बैग की मंगलवार (12 नवंबर) को लगातार दूसरे दिन भी जांच की गई। इस बार यह जांच लातूर में हुई। यह लगातार दूसरा दिन है जब ऐसा हुआ है। इससे पहले सोमवार (11 नवंबर) को यवतमाल जिले में उनके सामान की जांच की गई थी।

रिपोर्ट के अनुसार, उद्धव ठाकरे महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सोमवार को यवतमाल जिले के वणी में संजय देरकर के प्रचार के लिए पहुंचे थे। हेलीकॉप्टर से उतरते ही चुनाव आयोग के कर्मचारियों ने उनका बैग चेक किया, जिसको लेकर महाराष्ट्र की सियासत गरमाई हुई है। उद्धव ठाकरे ने दावा किया कि 20 नवंबर को होने वाले महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार करने के वास्ते जब वह यवतमाल पहुंचे तो सरकारी अधिकारियों ने उनके बैग की जांच की।

पूर्व मुख्यमंत्री ने सवाल किया कि क्या निर्वाचन अधिकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अन्य वरिष्ठ नेताओं के सामान की भी जांच करेंगे? ठाकरे ने यवतमाल के वानी में शिवसेना (UBT) उम्मीदवार संजय डेरकर के समर्थन में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए इस कथित घटना की जानकारी दी। शिवसेना अध्यक्ष ने कहा कि जब वह हेलीकॉप्टर से वानी पहुंचे तो कई सरकारी अधिकारियों ने उनके बैग की जांच की।

उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं और मतदाताओं से कहा कि वे उन अधिकारियों की जेब और पहचान पत्रों की भी जांच करें जो उनकी जांच करते हैं। ठाकरे ने कहा कि वह चुनाव अधिकारियों से नाराज नहीं हैं। हालांकि, उन्होंने कहा, "आप अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं और मैं अपनी जिम्मेदारी निभाऊंगा।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें