महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में छह पार्टियों के मैदान में होने से यह मुकाबला कांटे की टक्कर का हो गया है। केंद्रशासित बीजेपी महाराष्ट्र में सत्ताधारी महायुति की जीत को लेकर पूरी तरह आश्वस्त है। गठबंधन पर पार्टी के आकलन के बारे में बीजेपी की महाराष्ट्र इकाई के एक सूत्र ने बताया, "बीजेपी तीन अंकों में सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी होगी और महायुति आसानी से 150 सीटों का आंकड़ा पार कर जाएगी।" बीजेपी 152 सीटों पर चुनाव लड़ रही है और एक दर्जन से ज्यादा बीजेपी नेता बीजेपी के सहयोगियों के टिकट पर मैदान में हैं।