बीजेपी को महाराष्ट्र में शानदार कामयाबी मिली है। बीजेपी का प्रदर्शन 1995 के मुकाबले भी बेहतर है। बीजेपी न सिर्फ सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभर रही है बल्कि उसकी सीटों की संख्या महायुति के दूसरे दलों की कुल सीटों की संख्या से ज्यादा दिख रही है। चुनाव आयोग के डेटा के मुताबिक, बीजेपी महाराष्ट्र में विधानसभा की कुल 288 सीटों में से 118 सीटों पर आगे चल रही है। शिवसेना शिंदे, एनसीपी-अजीत जितनी सीटों पर आगे चल रही हैं वह बीजेपी के मुकाबले काफी कम है। इससे साफ हो गया है कि राज्य की नई सरकार का नेतृत्व बीजेपी के हाथ में होगा।