Get App

Maharashtra Elections 2024: महाराष्ट्र में BJP की सुनामी, भाजपा को दोनों सहयोगी दलों की कुल सीटों से ज्यादा सीटें मिल रहीं

बीजेपी महाराष्ट्र में विधानसभा की कुल 288 सीटों में से 118 सीटों पर आगे चल रही है। शिवसेना शिंदे, एनसीपी-अजीत जितनी सीटों पर आगे चल रही हैं वह बीजेपी के मुकाबले काफी कम है। इससे यह साफ हो गया है कि राज्य का नया मुख्यमंत्री बीजेपी का होगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 23, 2024 पर 12:35 PM
Maharashtra Elections 2024: महाराष्ट्र में BJP की सुनामी, भाजपा को दोनों सहयोगी दलों की कुल सीटों से ज्यादा सीटें मिल रहीं
चुनाव आयोग के डेटा के मुताबिक, BJP महाराष्ट्र में 118 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं। इसके मुकाबले शिवसेना-शिंदे 56 सोटों पर आगे चल रही है। एनसीपी-अजीत 38 सीटों पर आगे है।

बीजेपी को महाराष्ट्र में शानदार कामयाबी मिली है। बीजेपी का प्रदर्शन 1995 के मुकाबले भी बेहतर है। बीजेपी न सिर्फ सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभर रही है बल्कि उसकी सीटों की संख्या महायुति के दूसरे दलों की कुल सीटों की संख्या से ज्यादा दिख रही है। चुनाव आयोग के डेटा के मुताबिक, बीजेपी महाराष्ट्र में विधानसभा की कुल 288 सीटों में से 118 सीटों पर आगे चल रही है। शिवसेना शिंदे, एनसीपी-अजीत जितनी सीटों पर आगे चल रही हैं वह बीजेपी के मुकाबले काफी कम है। इससे साफ हो गया है कि राज्य की नई सरकार का नेतृत्व बीजेपी के हाथ में होगा।

BJP को उम्मीद से ज्यादा सीटें

चुनाव आयोग के डेटा के मुताबिक, BJP महाराष्ट्र में 118 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं। इसके मुकाबले शिवसेना-शिंदे 56 सोटों पर आगे चल रही है। एनसीपी-अजीत 38 सीटों पर आगे है। इस तरह अगर शिवसेना की 56 सीटों और एनसीपी-अजीत की 38 को जोड़ दिया जाए तो कुल 94 सीटों पर दोनों दल आगे यह चल रहे हैं। यह संख्या BJP की बढ़त वाली 118 सीटों के मुकाबले काफी कम है। इससे साफ हो गया है कि महाराष्ट्र की नई सरकार की कमान BJP नेता के हाथ में होगी। इसका मतलब है कि महाराष्ट्र को नया मुख्यमंत्री मिलने जा रहा है।

बीजेपी का होगा मुख्यमंत्री

सब समाचार

+ और भी पढ़ें