ऐसा लगता है कि बीजेपी ने लोकसभा चुनावों में लगे बड़े झटके के बाद बड़ा सबक लिया। फिर, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) को खेल बदलने में ज्यादा समय नहीं लगा। महाराष्ट्र लगातार दूसरा चुनाव है, जिसमें बीजेपी ने बड़ी जीत हासिल की है। दोनों राज्यों की जीत में संघ का बड़ा हाथ है। इस जीत के बाद संघ पहले से ज्यादा ताकतवर होकर उभरा है। उसने दिखा दिया है कि जमीनी स्तर पर उसकी जो पकड़ है, अगर उसका इस्तेमाल किया जाता है तो बीजेपी को जीतने से कोई रोक नहीं सकता। उसने यह भी साबित कर दिया है कि सिर्फ हिंदुत्व का कार्ड जीत के लिए पर्याप्त नहीं है बल्कि जमीनी स्तर पर उसे वोट में करना जरूरी है।