Get App

Maharashtra Elections 2024: बीजेपी ने लोकसभा चुनावों से लिया बड़ा सबक, फिर जानिए RSS ने किस तरह बदल दिया खेल

महाराष्ट्र लगातार दूसरा चुनाव है, जिसमें बीजेपी ने बड़ी जीत हासिल की है। इस जीत में संघ का बड़ा हाथ है। अब संघ पहले से ज्यादा ताकतवर होकर उभरा है। उसने दिखा दिया है कि जमीनी स्तर पर उसकी जो पकड़ है, अगर उसका इस्तेमाल किया जाता है तो बीजेपी को जीतने से कोई रोक नहीं सकता

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 23, 2024 पर 3:32 PM
Maharashtra Elections 2024: बीजेपी ने लोकसभा चुनावों से लिया बड़ा सबक, फिर जानिए RSS ने किस तरह बदल दिया खेल
संघ के 'सजग रहो' कैंपेन ने हिंदु वोटर्स को एकजुट करने में बड़ी भूमिका निभाई। इससे हिंदू वोटर्स जाति की दीवार लांघ कर बीजेपी के पक्ष में मतदान करने को आगे आए।

ऐसा लगता है कि बीजेपी ने लोकसभा चुनावों में लगे बड़े झटके के बाद बड़ा सबक लिया। फिर, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) को खेल बदलने में ज्यादा समय नहीं लगा। महाराष्ट्र लगातार दूसरा चुनाव है, जिसमें बीजेपी ने बड़ी जीत हासिल की है। दोनों राज्यों की जीत में संघ का बड़ा हाथ है। इस जीत के बाद संघ पहले से ज्यादा ताकतवर होकर उभरा है। उसने दिखा दिया है कि जमीनी स्तर पर उसकी जो पकड़ है, अगर उसका इस्तेमाल किया जाता है तो बीजेपी को जीतने से कोई रोक नहीं सकता। उसने यह भी साबित कर दिया है कि सिर्फ हिंदुत्व का कार्ड जीत के लिए पर्याप्त नहीं है बल्कि जमीनी स्तर पर उसे वोट में करना जरूरी है।

सजग रहो कैंपेन का दिखा असर

संघ के 'सजग रहो' कैंपेन ने हिंदु वोटर्स को एकजुट करने में बड़ी भूमिका निभाई। इससे हिंदू वोटर्स जाति की दीवार लांघ कर बीजेपी के पक्ष में मतदान करने को आगे आए। इससे हिंदु मतों का धुव्रीकरण हुआ। उधर, महाविकास आघाड़ी में कई मसलों पर खुलकर मतभेद दिखे। महायुति सरकार की महिलाओं के लिए शुरू की गई लाडली बहन योजना ने संघ (RSS) के लिए काम और आसान कर दिया। संघ महिलाओं को यह भरोसा दिलाने में सफल रहा कि यह सरकार उनके हित में काम करना चाहती है।

बूथ स्तर पर संपर्क अभियान का फायदा

सब समाचार

+ और भी पढ़ें