Get App

Maharashtra Elections 2024: महाराष्ट्र में राजनीति के दो गद्दारों की जीत, अजीत पवार को शरद से ज्यादा सीटें, शिंदे को उद्धव से ज्यादा सीटें

राजनीति के जानकारों का कहना है कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के नतीजों से यह साफ हो गया है कि राजनीति में नैतिकता पर अवसरवादिता भारी पड़ती है। अब तक शरद पवार को न सिर्फ महाराष्ट्र बल्कि देश की राजनीति का बड़ा चेहरा माना जाता था। लेकिन, अचानक उनका कद छोटा होता दिख रहा है

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 23, 2024 पर 12:29 PM
Maharashtra Elections 2024: महाराष्ट्र में राजनीति के दो गद्दारों की जीत, अजीत पवार को शरद से ज्यादा सीटें, शिंदे को उद्धव से ज्यादा सीटें
अजीत पवार ने एनसीपी प्रमुख और अपने चाचा शरद पवार के खिलाफ बगावत कर पार्टी को टूटने पर मजबूर कर दिया। उधर, एकनाथ शिंदे ने शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के खिलाफ बगावत कर भाजपा के साथ मिलकर महाराष्ट्र में महायुति की सरकार बनाई।

महाराष्ट्र के विधानसभा चुनावों के नतीजों से एक साथ कई संकेत मिले हैं। एक बड़ा संकेत यह है कि महाराष्ट्र की राजनीति के दो गद्दार माने जाने वाले नेताओं की जीत हुई है। पहला नाम महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का है। दूसरा नाम अजीत पवार का है। अजीत पवार ने एनसीपी प्रमुख और अपने चाचा शरद पवार के खिलाफ बगावत कर पार्टी को टूटने पर मजबूर कर दिया। उधर, एकनाथ शिंदे ने शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के खिलाफ बगावत कर भाजपा के साथ मिलकर महाराष्ट्र में महायुति की सरकार बनाई। इससे शिवसेना दो हिस्सों में बंट गई। विधानसभा चुनावों के नतीजों में शिंदे और अजीत पवार के दलों का प्रदर्शन शिवसेना-उद्धव और एनसीपी-शरद के मुकाबले बेहतर रहा है।

नैतिकता पर अवसरवादिता भारी पड़ी

राजनीति के जानकारों का कहना है कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों (Maharashtra Assembly Elections) के नतीजों से यह साफ हो गया है कि राजनीति में नैतिकता पर अवसरवादिता भारी पड़ती है। अब तक शरद पवार (Sharad Pawar) को न सिर्फ महाराष्ट्र बल्कि देश की राजनीति का बड़ा चेहरा माना जाता था। वह देश के सबसे अनुभवी नेताओं में से एक हैं। लेकिन, उनके भतीजे अजीत पावर (Ajit Pawar) ने उनके प्रभाव की सीमा तय कर दी है। अचानक राजनीति में शरद पवार का कद छोटा पड़ गया है। भतीजे ने चाचा की राजनीतिक ताकत में सेंध लगा दी है। अब राज्य की राजनीति में अजीत पवार का पलड़ा भारी पड़ता दिख रहा है।

उद्धव ठाकरे की ताकत घटी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें