महाराष्ट्र के विधानसभा चुनावों के नतीजों से एक साथ कई संकेत मिले हैं। एक बड़ा संकेत यह है कि महाराष्ट्र की राजनीति के दो गद्दार माने जाने वाले नेताओं की जीत हुई है। पहला नाम महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का है। दूसरा नाम अजीत पवार का है। अजीत पवार ने एनसीपी प्रमुख और अपने चाचा शरद पवार के खिलाफ बगावत कर पार्टी को टूटने पर मजबूर कर दिया। उधर, एकनाथ शिंदे ने शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के खिलाफ बगावत कर भाजपा के साथ मिलकर महाराष्ट्र में महायुति की सरकार बनाई। इससे शिवसेना दो हिस्सों में बंट गई। विधानसभा चुनावों के नतीजों में शिंदे और अजीत पवार के दलों का प्रदर्शन शिवसेना-उद्धव और एनसीपी-शरद के मुकाबले बेहतर रहा है।