Get App

Maharashtra Assembly Election 2024: 'फेक न्यूज़ के डायरेक्टर हैं शरद पवार', 31 साल पुराना एक झूठ, 'साहेब' ने किया था 'खुद' खुलासा, हर बार घेरते हैं विपक्षी

Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव प्रचार के बीच राज्य के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने दिग्गज नेता शरद पवार को 'फेक न्यूज़ का डायरेक्टर' कहा है। फडणवीस ने यह बात विपक्ष के उन आरोपों के संदर्भ में कही है जिनमें राज्य का निवेश गुजरात की तरफ चले जाने के आरोप लगाए गए। जानिए देवेंद्र ने शरद पवार पर किस मामले में निशाना साधा है?

Arun Tiwariअपडेटेड Nov 12, 2024 पर 1:33 PM
Maharashtra Assembly Election 2024: 'फेक न्यूज़ के डायरेक्टर हैं शरद पवार', 31 साल पुराना एक झूठ, 'साहेब' ने किया था 'खुद' खुलासा, हर बार घेरते हैं विपक्षी
फडणवीस ने कहा कि महाराष्ट्र ने देश में हुए कुल निवेशों का 52 फीसदी हिस्सा हासिल किया है। उन्होंने निवेश में गुजरात को लेकर पक्षपात किए जाने की बात भी नकारी है।

Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव प्रचार के बीच राज्य के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने दिग्गज नेता शरद पवार को 'फेक न्यूज़ का डायरेक्टर' कहा है। फडणवीस ने यह बात विपक्ष के उन आरोपों के संदर्भ में कही है जिनमें राज्य का निवेश गुजरात की तरफ चले जाने के आरोप लगाए गए। फडणवीस ने कहा कि महाराष्ट्र ने देश में हुए कुल निवेशों का 52 फीसदी हिस्सा हासिल किया है। उन्होंने निवेश में गुजरात को लेकर पक्षपात किए जाने की बात भी नकारी है। इन सबके बीच फडणवीस ने शरद पवार को 'फेक न्यूज़ का डायरेक्टर' कहकर एक पुराने 'जख्म' को फिर से हरा करने की कोशिश भी की है।

बम धमाकों से जुड़ा है यह जख्म 

महाराष्ट्र की राजनीति में 'साहेब' के नाम से मशहूर शरद पवार का यह 'जख्म' 1993 बॉम्बे ब्लास्ट धमाकों से जुड़ा हुआ है और इसे लेकर विपक्षी उन पर निशाना साधते रहे हैं। 1993 में 12 मार्च को देश की आर्थिक राजधानी मुंबई एक के बाद एक 12 बम धमाकों से दहल गई थी। इसे मुंबई पर हुआ अब तक का सबसे बड़ा आतंकी हमला माना जाता है। इस हमले में 257 मासूम लोगों की मौत हुई थी और 1400 से ज्यादा घायल हुए थे।

मुंबई बम ब्लास्ट के समय शरद पवार थे मुख्यमंत्री

सब समाचार

+ और भी पढ़ें