Maharashtra Election 2024: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार की अगुवाई वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) ने 20 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए 39 उम्मीदवारों की अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है। 23 अक्टूबर को जारी लिस्ट के मुताबिक, महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और NCP प्रमुख अजित पवार बारामती से चुनावी मैदान में उतरेंगे। वहीं, छगन भुजबल येवला से और दिलीप वाल्से पाटिल अम्बेगांव से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। बता दें कि एनसीपी भारतीय जनता पार्टी (BJP) और सीएम एकनाथ शिंदे की शिवसेना के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ रही है। 20 नवंबर को एक ही चरण में सभी 288 सीटों के लिए मतदान होगा, जबकि 23 नवंबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे।