Get App

Maharashtra Election 2024: एनसीपी ने 38 उम्मीदवारों की जारी की पहली लिस्ट, बारामती से लड़ेंगे अजित पवार

Maharashtra Election 2024: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के प्रमुख और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार आगामी विधानसभा चुनाव अपने पारिवारिक गढ़ बारामती से लड़ेंगे। पार्टी ने बुधवार को यह घोषणा की। NCP ने 20 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए 39 उम्मीदवारों की अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है

Akhileshअपडेटेड Oct 23, 2024 पर 1:45 PM
Maharashtra Election 2024: एनसीपी ने 38 उम्मीदवारों की जारी की पहली लिस्ट, बारामती से लड़ेंगे अजित पवार
Maharashtra Election 2024: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और NCP प्रमुख अजित पवार बारामती से चुनाव लड़ेंगे

Maharashtra Election 2024: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार की अगुवाई वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) ने 20 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए 39 उम्मीदवारों की अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है। 23 अक्टूबर को जारी लिस्ट के मुताबिक, महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और NCP प्रमुख अजित पवार बारामती से चुनावी मैदान में उतरेंगे। वहीं, छगन भुजबल येवला से और दिलीप वाल्से पाटिल अम्बेगांव से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। बता दें कि एनसीपी भारतीय जनता पार्टी (BJP) और सीएम एकनाथ शिंदे की शिवसेना के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ रही है। 20 नवंबर को एक ही चरण में सभी 288 सीटों के लिए मतदान होगा, जबकि 23 नवंबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे।

इससे पहले मंगलवार को शिवसेना ने आगामी विधानसभा चुनावों के लिए 45 उम्मीदवारों की अपनी पहली लिस्ट जारी की थी। हाल ही में 18 अक्टूबर को हुई एक बैठक के दौरान पार्टी ने सीएम शिंदे को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाने की वकालत की। जैसे-जैसे मतदान की तारीख नजदीक आ रही है सत्तारूढ़ 'महायुति' गठबंधन में और विपक्षी महा विकास अघाड़ी (MVA) ने अपनी-अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं।

महाराष्ट्र में फिलहाल 'महायुति' गठबंधन की सरकार है, जिसके मुखिया शिवसेना के एकनाथ शिंदे हैं। इस सत्ताधारी गठबंधन में शिवसेना के अलावा भारतीय जनता पार्टी और उपमुख्यमंत्री अजित पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी शामिल है।

दूसरी तरफ, विपक्षी गठबंधन महा विकास आघाडी (MVA) है। इसमें उद्धव बालासाहेब ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना (UBT), कांग्रेस तथा वरिष्ठ नेता शरद पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) शामिल है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें