Maharashtra Election Results: महाराष्ट्र सरकार ने विधानसभा चुनाव समाप्त होने के बाद भारतीय पुलिस सेवा (IPS) अधिकारी रश्मि शुक्ला को फिर से पुलिस महानिदेशक (DGP) के पद पर बहाल कर दिया है। राज्य के गृह विभाग की ओर से सोमवार (26 नवंबर) शाम जारी आदेश में यह जानकारी दी गई। विधानसभा चुनाव से पहले भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर शुक्ला को डीजीपी पद से हटा दिया गया था। उसके बाद संजय कुमार वर्मा ने राज्य के शीर्ष पुलिस अधिकारी का पदभार संभाला था।