Mizoram Assembly Elections 2023: देश के सबसे उम्रदराज मुख्यमंत्री मिजोरम से हैं और यहां अगले विधानसभा चुनाव के लिए बिगुल बज चुका है। मिजोरम के मुख्यमंत्री जोरामथंगा (Zoramthanga) करीब 80 साल के हैं। उन्होंने 2018 के विधानसभा चुनाव में सत्ता का रास्ता जिस विधानसभा सीट आईजॉल ईस्ट 1 (Aizawl East 1) से नापा था, वह लगातार दो बार से कांग्रेस के पास थी। इस सीट के साथ दिलचस्प बात ये है कि इस सीट पर 1987 से लेकर अब तक सिर्फ एक बार 1998 में छोड़ दिया जाए, तो यहां जिस भी पार्टी का कैंडिडेट जीता है, उसकी राज्य में सरकार बनी है। मिजोरम में 40 सीटें हैं। यहां 7 नवंबर को मतदान होगा और फिर उसके अगले महीने 3 दिसंबर को नतीजे आएंगे। मिजोरम विधानसभा की साइट पर मौजूद डिटेल्स के मुताबिक यहां कोई जोर-जबरदस्ती और बूथ कैप्चरिंग नहीं हुई है यानी चुनाव हमेशा शांतिपूर्वक निपटे हैं।