बीजू जनता दल के अध्यक्ष और ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक राज्य के बोलनगिर जिले की कांटाबाजी विधानसभा सीट और गंजम जिले की हिंजिली विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे। नवीन पटनायक ने राज्य में विधानसभा चुनावों के लिए 9 उम्मीदवारों की पांचवी लिस्ट जारी करते हुए खुद यह ऐलान किया। नवीन पटनायक ने 2019 के विधानसभा चुनावों में भी दो सीटों से चुनाव लड़ा था। उन्होंने हिंजली और बिजेपुर, दोनों विधानसभा सीटों से जीत हासिल की थी।