साल 2021 की सर्दियां थीं और राजनीतिक दल पंजाब विधानसभा चुनावों की तैयारी में जुटे थे। तभी आम आदमी पार्टी (AAP) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल पांच गारंटी लेकर आए, जिसमें पार्टी राज्य में चुनाव जीतने पर हर महिला के खाते में हर महीने 1000 रुपए जमा करेगी, ये वादा भी शामिल था। केजरीवाल ने वादा किया कि 18 साल से ज्यादा उम्र की घर की सभी महिलाओं को योजना के लिए रजिस्ट्रेशन कराने पर 1,000 रुपए प्रति माह दिए जाएंगे। इसलिए, अगर किसी घर में एक से ज्यादा वयस्क महिलाएं हैं, तो पैसा हर एक को दिया जाएगा।