Get App

Rajasthan BJP Manifesto: महिला, किसान और छात्र, सभी वर्ग को साधने की कोशिश, राजस्थान के लिए बीजेपी ने जारी किया घोषणापत्र

Rajasthan BJP Manifesto: केंद्रीय मंत्री और अर्जुन राम मेघवाल, ने दावा किया कि BJP का "संकल्प पत्र" (घोषणापत्र) पार्टी के "आकांक्षा पेटी", ई-मेल और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे आउटरीच प्रोग्राम के जरिए एक करोड़ से ज्यादा लोगों के सुझावों पर आधारित है। मेघवाल पार्टी की घोषणापत्र समिति के संयोजक भी हैं। बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि राजस्थान में अगर हमारी सरकार बनी तो परीक्षापत्र लीक और दूसरे घोटालों की जांच के लिए विशेष जांच दल (SIT) बनाएंगे

Shubham Sharmaअपडेटेड Nov 16, 2023 पर 1:27 PM
Rajasthan BJP Manifesto: महिला, किसान और छात्र, सभी वर्ग को साधने की कोशिश, राजस्थान के लिए बीजेपी ने जारी किया घोषणापत्र
Rajastha BJP Manifesto: महिला, किसान और छात्र, सभी वर्ग को साधने की कोशिश, राजस्थान के लिए बीजेपी ने जारी किया घोषणापत्र

Rajasthan BJP Manifesto: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने राजस्थान विधानसभा चुनाव (Rajasthan Assembly Election) के लिए अपना घोषणापत्र (Manifesto) जारी कर दिया। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने 'आपणो अग्रणी राजस्थान संकल्प पत्र-2023' का विमोचन किया। जयपुर में जेपी नड्डा (JP Nadda) ने कहा, "कांग्रेस पार्टी बीते पांच साल में पांच बातों के लिए जानी गई जो भ्रष्टाचार, बहन बेटियों व माताओं का अपमान, परीक्षापत्र लीक, गरीब व पिछ़ड़ों पर अत्याचार व किसानों का तिरस्कार हैं।

केंद्रीय मंत्री और अर्जुन राम मेघवाल, ने दावा किया कि BJP का "संकल्प पत्र" (घोषणापत्र) पार्टी के "आकांक्षा पेटी", ई-मेल और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे आउटरीच प्रोग्राम के जरिए एक करोड़ से ज्यादा लोगों के सुझावों पर आधारित है। मेघवाल पार्टी की घोषणापत्र समिति के संयोजक भी हैं।

बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि राजस्थान में अगर हमारी सरकार बनी तो परीक्षापत्र लीक और दूसरे घोटालों की जांच के लिए विशेष जांच दल (SIT) बनाएंगे।

जयपुर में एक कार्यक्रम में पार्टी घोषणापत्र जारी करने के बाद नड्डा ने कहा, "दूसरी पार्टियों के लिए घोषणापत्र या विजन डॉक्यूमेंट महज एक औपचारिकता है, लेकिन बीजेपी के लिए ये विकास का रोडमैप है।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें