Rajasthan Elections 2023 News: तृणमूल कांग्रेस (TMC) और आम आदमी पार्टी (AAP) ने मांग की है कि राजस्थान में विधानसभा चुनाव लड़ रहे एक BJP प्रत्याशी के पक्ष में कथित रूप से प्रचार करने को लेकर असम के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया (Assam Governor Gulab Chand Kataria) को उनके पद से बर्खास्त किया जाए। अलग-अलग बयान जारी कर TMC और AAP की असम इकाइयों ने राज्यपाल कटारिया के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए राष्ट्रपति और चुनाव आयोग (Election Commission) के हस्तक्षेप की मांग की है।