Rajasthan Election 2023: 40 साल के गामू राम और उनका परिवार, एक दशक पहले पाकिस्तान (Pakistan) से बेहतर जीवन के लिए यहां आए थे। अब उन्हें भारत की नागरिकता और पुनर्वास के लिए संघर्षों का सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि सत्तारूढ़ कांग्रेस (Congress) का इन मुद्दों को हल करने का वादा अधूरा है। अब एक बार फिर राजस्थान में विधानसभा चुनाव (Assembly Election) होने वाले हैं। राम अपने परिवार के साथ जोधपुर शहर से लगभग 10 किलोमीटर दूर गंगाणा रोड पर भील बस्ती में एक अस्थायी बस्ती में रहते हैं।