Rajasthan Election 2023: भारतीय ट्राइबल पार्टी (BTP) में विभाजन के बाद आदिवासी नेताओं के बनाए गए एक नए राजनीतिक संगठन ‘भारतीय आदिवासी पार्टी’(Bharatiya Adivasi Party) ने राजस्थान (Rajasthan) के आदिवासी इलाके में भारतीय जनता पार्टी (BJP) और कांग्रेस (Congress) के लिए चुनौती खड़ी कर दी है। इसी के चलते दोनों राष्ट्रीय दलों के वरिष्ठ नेता विधानसभा चुनावों (Assembly Elections) से पहले समर्थन जुटाने की अपनी कोशिशों के तहत लगातार दौरे करने के लिए मजबूर हो गए हैं।