Get App

Rajasthan Election 2023: भारतीय आदिवासी पार्टी राजस्थान में बढ़ा सकती है BJP, कांग्रेस की मुश्किलें, समर्थन जुटाने में लगे दिग्गज

Rajasthan Election 2023: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस नेता राहुल गांधी और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सहित अन्य लोगों ने अपने दलों का समर्थन आधार मजबूत करने के प्रयास में आदिवासी क्षेत्रों के कई दौरे किये हैं। राजस्थान में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं। प्रधानमंत्री सोमवार को चित्तौड़गढ़ जिले का दौरा करेंगे, जहां आदिवासियों की बड़ी आबादी है। वह वहां एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करेंगे

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 01, 2023 पर 5:20 PM
Rajasthan Election 2023: भारतीय आदिवासी पार्टी राजस्थान में बढ़ा सकती है BJP, कांग्रेस की मुश्किलें, समर्थन जुटाने में लगे दिग्गज
Rajasthan Election 2023: भारतीय आदिवासी पार्टी राजस्थान में बढ़ा सकती है BJP, कांग्रेस की मुश्किलें

Rajasthan Election 2023: भारतीय ट्राइबल पार्टी (BTP) में विभाजन के बाद आदिवासी नेताओं के बनाए गए एक नए राजनीतिक संगठन ‘भारतीय आदिवासी पार्टी’(Bharatiya Adivasi Party) ने राजस्थान (Rajasthan) के आदिवासी इलाके में भारतीय जनता पार्टी (BJP) और कांग्रेस (Congress) के लिए चुनौती खड़ी कर दी है। इसी के चलते दोनों राष्ट्रीय दलों के वरिष्ठ नेता विधानसभा चुनावों (Assembly Elections) से पहले समर्थन जुटाने की अपनी कोशिशों के तहत लगातार दौरे करने के लिए मजबूर हो गए हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस नेता राहुल गांधी और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सहित अन्य लोगों ने अपने दलों का समर्थन आधार मजबूत करने के प्रयास में आदिवासी क्षेत्रों के कई दौरे किये हैं। राजस्थान में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं।

प्रधानमंत्री सोमवार को चित्तौड़गढ़ जिले का दौरा करेंगे, जहां आदिवासियों की बड़ी आबादी है। वह वहां एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करेंगे।

राजस्थान विधानसभा में विपक्ष के उपनेता सतीश पूनिया ने इस इलाके पर ध्यान केंद्रित किया और बीजेपी की प्रदेश इकाई के प्रमुख के तौर पर अपने कार्यकाल के दौरान आदिवासी क्षेत्रों का लगातार दौरा किया था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें