Get App

Rajasthan Election 2023: राजस्थान के चुनाव पर लाहौर की नजर, टोंक की सभा में बोले BJP सांसद रमेश बिधूड़ी

Rajasthan Election 2023: दक्षिणी दिल्ली के सांसद बिधूड़ी ने सितंबर में संसद में बहुजन समाज पार्टी (BSP) के लोकसभा सदस्य दानिश अली के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया था। बिधूड़ी टोंक निर्वाचन क्षेत्र के बीजेपी प्रभारी हैं। उन्होंने कहा, “इस चुनाव पर पूरे देश की नजर है.. देश की नहीं राजस्थान के चुनाव पर...टोंक के चुनाव पर लाहौर की भी नजर है। PFI (पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया) के लोगों को शरण कौन देता है?

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 16, 2023 पर 9:12 PM
Rajasthan Election 2023: राजस्थान के चुनाव पर लाहौर की नजर, टोंक की सभा में बोले BJP सांसद रमेश बिधूड़ी
Rajasthan Election 2023: राजस्थान के चुनाव पर लाहौर की नजर, टोंक की सभा में बोले BJP सांसद रमेश बिधूड़ी

Rajasthan Election 2023: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसद रमेश बिधूड़ी (Ramesh Bidhuri) ने दावा किया है कि राजस्थान (Rajasthan) और टोंक (Tonk) के चुनावों पर लाहौर (Lahore) की नजर है। बिधूड़ी मंगलवार रात टोंक में बीजेपी प्रत्याशी की तरफ से आयोजित युवा कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित कर रहे थे। इस बैठक का एक कथित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। दक्षिणी दिल्ली के सांसद बिधूड़ी ने सितंबर में संसद में बहुजन समाज पार्टी (BSP) के लोकसभा सदस्य दानिश अली के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया था। बिधूड़ी टोंक निर्वाचन क्षेत्र के बीजेपी प्रभारी हैं।

उन्होंने कहा, “इस चुनाव पर पूरे देश की नजर है.. देश की नहीं राजस्थान के चुनाव पर...टोंक के चुनाव पर लाहौर की भी नजर है। PFI (पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया) के लोगों को शरण कौन देता है? PFI के लोग पकड़े जाते हैं, उनको रोटी कौन खिलाता है? टोंक में बैठे लोग खिलाते हैं। यहां तो लाहौर की भी नजर है।"

उन्होंने कहा, "हमको देखना पड़ेगा की 25 तारीख के चुनाव के बाद देश में लड्डू बंटने चाहिए या लाहौर में लड्डू बंटने चाहिए।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें