Get App

Rajasthan Election 2023: राजस्थान कांग्रेस के भीतर 'पोस्टर पॉलिटिक्स'! सचिन पायलट को नहीं मिली जगह, क्या है माजरा?

Rajasthan Election 2023: राजस्थान में साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं और प्रचार अभियान भी जोरों पर हैं। ऐसे में कांग्रेस के भीतर की 'पोस्टर पॉलिटिक्स' फिर सामने आई है। राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे की सभा को लेकर कांग्रेस मुख्यालय पर ये पोस्टर लगाए गए थे। पोस्टर लगने के ठीक बाद सियासी गलियारे में घमासन मच गया है

Shubham Sharmaअपडेटेड Sep 26, 2023 पर 3:43 PM
Rajasthan Election 2023: राजस्थान कांग्रेस के भीतर 'पोस्टर पॉलिटिक्स'! सचिन पायलट को नहीं मिली जगह, क्या है माजरा?
Rajasthan Election 2023: राहुल गांधी और खड़गे के कार्यक्रम से पहले पोस्टर से गायब रहे सचिन पायलट

Rajasthan Election 2023: जयपुर में शनिवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) और पार्टी नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नए मुख्यालय के भवन की आधारशिला रखी और शिलान्यास की पट्टिका का अनावरण किया। हालांकि, उनके इस कार्यक्रम से ज्यादा चर्चा उन पोस्टर की है, जो उनके कार्यक्रम से पहले स्वागत के लिए लगाए थे। ये पोस्टर चर्चाओं में तब आए, जब देखा गया कि पार्टी आलाकमान से लेकर राज्य स्तर के कई बड़े नेताओं की इनमें तस्वीर हैं, लेकिन सचिन पायलट (Sachin Pilot) कहीं गायब हैं।

राजस्थान में साल के आखिर में विधानसभा चुनाव (Assembly Election) होने हैं और प्रचार अभियान भी जोरों पर हैं। ऐसे में कांग्रेस के भीतर की 'पोस्टर पॉलिटिक्स' फिर सामने आई है। राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे की सभा को लेकर कांग्रेस मुख्यालय पर ये पोस्टर लगाए गए थे।

पोस्टर लगने के ठीक बाद सियासी गलियारे में घमासन मच गया। एक बार फिर कांग्रेस के भीतर की लड़ाई सबके सामने आती नजर आ रही है। बड़ी बात ये है कि खड़गे और राहुल के दौरे के मद्देनजर पार्टी की ये अंदरूनी कलह सामने आ रही है।

कौन-कौन हैं पोस्टर में?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें