Rajasthan Election 2023: जयपुर में शनिवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) और पार्टी नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नए मुख्यालय के भवन की आधारशिला रखी और शिलान्यास की पट्टिका का अनावरण किया। हालांकि, उनके इस कार्यक्रम से ज्यादा चर्चा उन पोस्टर की है, जो उनके कार्यक्रम से पहले स्वागत के लिए लगाए थे। ये पोस्टर चर्चाओं में तब आए, जब देखा गया कि पार्टी आलाकमान से लेकर राज्य स्तर के कई बड़े नेताओं की इनमें तस्वीर हैं, लेकिन सचिन पायलट (Sachin Pilot) कहीं गायब हैं।