Rajasthan Assembly Election 2023 Result: भारतीय जनता पार्टी (BJP) की राजस्थान इकाई के अध्यक्ष सीपी जोशी ने मंगलवार को दावा किया कि राज्य विधानसभा चुनाव में भगवा पार्टी 135 से अधिक सीट के साथ शानदार जीत दर्ज करेगी। उन्होंने कहा कि 25 नवंबर को बीजेपी को मिले जनसमर्थन से यह साफ है कि पार्टी को 135 से ज्यादा सीटें मिलेंगी। जबकि कांग्रेस 50 से भी कम सीटों पर सिमट जाएगी। राजस्थान की सभी 200 में से 199 विधानसभा सीटों पर 25 नवंबर को मतदान हुआ और मतगणना 3 दिसंबर को होगी।