Vidhansabha Election 2024: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की जम्मू-कश्मीर में एक जनसभा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर की गई टिप्पणी को अत्यंत खराब और अपमानजनक करार दिया है। अमित शाह ने सोमवार (30 सितंबर) को कहा कि कटु तरीके से नफरत दिखाते हुए खड़गे ने यह कहकर अपने निजी स्वास्थ्य के मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम बिना वजह ही घसीटा कि वह मोदी को सत्ता से हटाने से पहले नहीं मरेंगे। शाह ने कहा कि खड़गे की टिप्पणी यह दिखाती है कि कांग्रेस के मन में प्रधानमंत्री मोदी के लिए कितनी नफरत और डर है। वे लगातार उनके बारे में ही सोचते रहते हैं।