Wayanad Bypolls Results: केरल की वायनाड लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा रिकॉर्ड अंतर से जीत गई हैं। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया के सत्यन मोकेरी को 4.10 लाख वोटों से हरा दिया है। इसके साथ ही प्रियंका गांधी पहली बार लोकसभा सांसद बन गई हैं। वायनाड में उपचुनाव 13 नवंबर को हुए थे। बीजेपी की नव्या हरिदास नतीजों में तीसरे नंबर पर हैं।