ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, नवरात्रि के दौरान मां दुर्गा का आगमन और विदाई एक विशेष वाहन में होती है, जिसका हर वाहन का अलग-अलग ज्योतिषीय महत्व है। यह वाहन देवी के आगमन के दिन और उनकी विदाई के दिन के अनुसार निर्धारित होता है, और यह हमें जीवन, प्रकृति, और समाज पर पड़ने वाले प्रभावों के बारे में कई संकेत देता है। प्रत्येक वर्ष मां दुर्गा के वाहन में बदलाव होता है, जो शुभ और अशुभ दोनों संकेत दे सकता है। इस वर्ष भी, चैत्र नवरात्रि के दौरान देवी दुर्गा का वाहन अलग होगा। यह परिवर्तन उस दिन के ज्योतिषीय प्रभावों के आधार पर तय किया जाता है।