Dhanteras 2024: आज मंगलवार 29 अक्टूबर को पूरे देश में धनतेरस का त्योहार मनाया जाएगा। धनतेरस को धनत्रयोदशी भी कहते हैं। यह दिन हर साल सोने-चांदी जैसे कीमती मेटल जैसे सोने, चांदी आदि में निवेश के लिए मनाया जाता है। इस त्योहार के पीछे मान्यता है कि इस दिन की गई खरीदारी घर में समृद्धि और सुख-समृद्धि लाती है। इस परंपरा को सालों से माना जाता रहा है और जो लोग इस परंपरा में विश्वास रखते हैं, उनके लिए 'शुभ मुहूर्त' के समय में खरीदारी करना खास महत्व रखता है।