Get App

Mahakumbh 2025: जानें क्या होता है महाकुंभ में होने वाला कल्पवास? आसान नहीं है इसको करना

Mahakumbh 2025: महाकुंभ का आयोजन उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में हो रहा है। महाकुंभ में देश- विदेश से आए हजारों श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाएंगे। महाकुंभ का आयोजन हर 12 साल में एक बार होता है। महाकुंभ में कुछ लोग कल्पवास भी करते हैं। कल्पवास करना काफी कठिन होता है। आइए जानते हैं क्या है कल्पवास और इसके नियम

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 10, 2025 पर 5:13 PM
Mahakumbh 2025: जानें क्या होता है महाकुंभ में होने वाला कल्पवास? आसान नहीं है इसको करना
Mahakumbh 2025: महाकुंभ के दौरान कल्पवास क्या होता है

Mahakumbh 2025: हिन्दू धर्म महाकुंभ का काफी महत्व होता है। इस बार महाकुंभ का आयोजन उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में हो रहा है। प्रयागराज में महाकुंभ का आरंभ 13 जनवरी से हो रहा है। महाकुंभ हर 12 साल में एक बार देश के केवल 4 स्थानों पर आयोजित होता है। महाकुंभ में शामिल होने के लिए देश-विदेश से साधु-संत और श्रद्धालु पवित्र त्रिवेणी संगम पर आस्था की डुबकी लगाने के लिए एकत्र होते हैं। इस दौरान बहुत से साधु तपस्या करते हैं, जबकि कुछ कल्पवास भी करते हैं।

महाकुंभ के दौरान कल्पवास के नियमों जो निष्ठापूर्वक पालन करता है उसको भगवान विष्णु की कृपा प्राप्त होती है। कल्पवास का पालन किसी भी समय किया जा सकता है, लेकिन शास्त्रों के अनुसार कुंभ, महाकुंभ और माघ मास में इसका महत्व विशेष रूप से बढ़ जाता है। आइए जानते हैं क्या होता है कल्पवास और इसके महत्व, नियम और लाभ के बारे में।

क्या होता है कल्पवास

कल्पवास एक तरह से तपस्या और साधना की ही तरह होता है, जिसमें जातक पूरे एक महीने तक संगम तट पर रहकर पवित्र नदी के किनारे ध्यान, पूजा करता है। इस दौरान भक्त को कठिन तपस्या और साधना करनी होती है। कल्पवास के समय पूरी तरह से खुद को प्रभु भक्ति के लिए समर्पित करना होता है। हालांकि, कुंभ के समय किए गए कल्पवास का महत्व कई गुना बढ़ जाता है। कल्पवास के दौरान साधक को बेहद संयमित जीवन जीना होता हैं और आत्मशुद्धि के लिए साधना भी करना होता है। ऐसा कहा जाता है कि अपनी जिंदगी में एक बार कल्पवास जरूर करना चाहिए। अगर आप कल्पवास करना चाहते हैं तो महाकुंभ के साथ ही आप अपना कल्पवास भी आरंभ कर सकते हैं। कल्पवास की न्यूनतम अवधि एक रात होती है, लेकिन इसकी अवधि तीन रात, तीन महीने, छह महीने, छह साल, बारह साल या जीवनभर भी हो सकती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें