Mahakumbh 2025: हिन्दू धर्म महाकुंभ का काफी महत्व होता है। इस बार महाकुंभ का आयोजन उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में हो रहा है। प्रयागराज में महाकुंभ का आरंभ 13 जनवरी से हो रहा है। महाकुंभ हर 12 साल में एक बार देश के केवल 4 स्थानों पर आयोजित होता है। महाकुंभ में शामिल होने के लिए देश-विदेश से साधु-संत और श्रद्धालु पवित्र त्रिवेणी संगम पर आस्था की डुबकी लगाने के लिए एकत्र होते हैं। इस दौरान बहुत से साधु तपस्या करते हैं, जबकि कुछ कल्पवास भी करते हैं।