Get App

Hurun India's Rich List of 2022: PhysicsWallah के अलख पांडे और Zepto के 19 साल के फाउंडर कैवल्या वोहरा ने लिस्ट में जगह बनाई

PhysicsWallah के को-फाउंडर अलख पांडे और प्रतीक माहेश्वरी ने भी ₹4,000 करोड़ से अधिक संपत्ति के साथ देश के सबसे अमीर लोगों की सूची में पहली बार जगह बनाई है, Zepto के 19 साल के को-फाउंडर कैवल्या वोहरा ने सिर्फ 19 साल में बनाई ₹1,000 करोड़ की संपत्ति

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 21, 2022 पर 6:04 PM
Hurun India's Rich List of 2022: PhysicsWallah के अलख पांडे और Zepto के 19 साल के फाउंडर कैवल्या वोहरा ने लिस्ट में जगह बनाई
कैवल्या वोहरा देश के सबसे कम उम्र के अमीर व्यक्ति हैं

Hurun India's Rich List of 2022: क्विवक-कॉमर्स कंपनी जेप्टो (Zepto) के फाउंडर कैवल्या वोहरा (Kaivalya Vohra), अब देश के सबसे कम उम्र के अमीर व्यक्ति बन गए हैं। भारत के सबसे अमीर व्यक्तियों की IIFL वेल्थ हुरुन 2022 सूची (IIFL Wealth Hurun list) में कैवल्या वोहरा ने इस साल पहली बार जगह बनाई है। वोहरा के अलावा फिजिक्सवाला (PhysicsWallah) के को-फाउंडर अलख पांडे (Alakh Pandey) सहित कई और स्टार्टअप फाउंडर्स भी पहली बार इस लिस्ट में शामिल हुए हैं।

वोहरा महज 19 साल की उम्र में देश के सबसे अमीर युवा भारतीय बन गए हैं। साथ ही वह देश के पहले टीनएजर हैं, जिनके पास 1,000 करोड़ से अधिक की संपत्ति है। IIFL वेल्थ हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2022 के मुताबिक, कैवल्या वोहरा ने साल 2020 में आदित पलीचा (Aadit Palicha) के साथ मिलकर जेप्टो की स्थापना और पिछले एक साल में इसके वैल्यूएशन में 50 फीसदी से अधिक की उछाल आई है, जिसका सीधा फायदा कैवल्या वोहरा को मिला है।

इसके अलावा 20 वर्षीय पलीता ने भी इस लिस्ट में जगह बनाई है। रिपोर्ट में यह भी बताया कि 10 साल पहले, 'रिच लिस्ट' में देश के सबसे युवा अमीर की उम्र 37 साल थी।

यूनिकॉर्न फिजिक्सवाला के को-फाउंडर अलख पांडे (30 साल) और प्रतीक माहेश्वरी (Prateek Maheshwari) ने भी इस लिस्ट में पहली बार जगह बनाई है। रिपोर्ट के मुताबिक, पांडे और माहेश्वरी दोनों के पास 4,000 करोड़ रुपये की व्यक्तिगत संपत्ति है और सबसे अमीर 1,103 व्यक्तियों की सूची में वे 399वें स्थान पर हैं। फिजिक्सवाला एक एडटेक कंपनी है, जिसकी स्थापना अलख और माहेश्वरी ने कोरोना महामारी के दौरान की थी। कंपनी ने जून में पहली बार 100 मिलियन डॉलर का फडिंग राउंड पूरा किया और इस दौरान इसकी वैल्यूएशन 1.1 अरब डॉलर आंकी गई।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें