Hurun India's Rich List of 2022: क्विवक-कॉमर्स कंपनी जेप्टो (Zepto) के फाउंडर कैवल्या वोहरा (Kaivalya Vohra), अब देश के सबसे कम उम्र के अमीर व्यक्ति बन गए हैं। भारत के सबसे अमीर व्यक्तियों की IIFL वेल्थ हुरुन 2022 सूची (IIFL Wealth Hurun list) में कैवल्या वोहरा ने इस साल पहली बार जगह बनाई है। वोहरा के अलावा फिजिक्सवाला (PhysicsWallah) के को-फाउंडर अलख पांडे (Alakh Pandey) सहित कई और स्टार्टअप फाउंडर्स भी पहली बार इस लिस्ट में शामिल हुए हैं।