वालमार्ट (Walmart) के मालिकाना हक वाली ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट (Flipkart) के 25 हजार कर्मियों पर पैसों की भारी बारिश होने वाली है। इसका फायदा सिर्फ मौजूदा कर्मियों को ही नहीं बल्कि पहले के एंप्लॉयीज को भी मिलेगा। पिछले हफ्ते फ्लिपकार्ट ने करीब 70 करोड़ डॉलर (5794.87 करोड़ रुपये) की नगदी (One-Time Discretionary Cash Payout) देने का ऐलान किया था। हालांकि कंपनी के जिन कर्मियों के पास एंप्लॉयी स्टॉक ऑप्शंस है, उन्हें ही इसका फायदा मिलेगा। मनीकंट्रोल को सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक कंपनी के टॉप 20 कर्मियों, सबसे अधिक सीनियर और अर्ली स्टॉफर्स को 70 करोड़ डॉलर में से 20 करोड़ डॉलर मिलेंगे। इसका फायदा फ्लिपकार्ट, मिंत्रा और फोनपे के मौजूदा और पूर्व कर्मियों को मिलेगा।
Flipkart के एंप्लॉयीज को क्यों मिलेगा यह पैसा
फ्लिपकार्ट ने जो ऐलान किया है, उसका फायदा एंप्लाई स्टॉक ऑप्शन चुनने वाले कर्मियों को मिलेगा। हालांकि यह पारंपरिक तरीके से अलग है क्योंकि इसमें एंप्लॉयीज अपनी हिस्सेदारी कंपनी को वापस नहीं बच रहे हैं। फ्लिपकार्ट यह पेमेंट फोनपे के ट्रांजैक्शन के हिस्से के तहत करेगी। फ्लिपकार्ट ने वर्ष 2015 में फोनपे को खरीद लिया था और फिर वर्ष 2020 में इसे अलग कंपनी बनाने का फैसला किया। कंपनी की इसमें हिस्सेदारी बनी रही और अब 23 दिसंबर को कंपनी ने ऐलान कि वह अपने हिस्से के शेयरों को वालमार्ट, फोनपे और फ्लिपकार्ट के शेयरहोल्डर्स को बेच देगी।
फोनपे को मिलाकर फ्लिपकार्ट के शेयर 189.10 डॉलर के भाव पर थे जो अब 165.83 डॉलर के भाव पर हैं। चूंकि फ्लिपकार्ट फोनपे में अपनी हिस्सेदारी बेची है तो इसके ईएसओपी होल्डर्स को भी अपनी हिस्सेदारी बेचनी पड़ी। फोनपे के अलग होने के बाद इसके शेयरों की वैल्यू 23.27 डॉलर (189.10-165.83 डॉलर) से बढ़कर 43.67 डॉलर प्रति ऑप्शन हो गई।
ESOP में कर्मियों को करोड़पति बनाने का दम
फ्लिपकार्ट के कर्मियों के लिए यह बहुत बड़ा मौका है और यह देश के सबसे बड़े ईएसओपी में शुमार हो गया है। लिस्टेड कंपनियों की बात करें तो आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी इंफोसिस (Infosys ) के एंप्लॉयी स्टॉक प्रोग्राम (ESOP) ने अपने कर्मियों को करोड़पति बना दिया था। मनीकंट्रोल के साथ एक इंटरव्यू में इंफोसिस के फाउंडर एनआर नारायणमूर्ति ने कहा था कि कंपनी के कुछ चपरासी जिनके पास शेयर थे, उनकी वैल्यू 10-15 करोड़ रुपये हो गई।