Get App

5 Days working in Bank: इस महीने से बैंकों में होगा 5 दिन काम! ब्रांच खुलने और बंद होने का ये होगा नया टाइम

Bank Employees 5 Days Working: बैंक कर्मचारी काफी लंबे समय से पांच दिन वर्किंग की मांग कर रहे हैं। ऐसी उम्मीद है कि सरकार उनकी मांग बजट में पूरी कर सकती है। बैंक कर्मचारियों की हफ्ते में 2 दिन छुट्टी को लेकर भारतीय बैंक संघ (IBA) और कर्मचारी यूनियनों के बीच एक समझौते पर हस्ताक्षर हो चुके हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 11, 2024 पर 2:34 PM
5 Days working in Bank: इस महीने से बैंकों में होगा 5 दिन काम! ब्रांच खुलने और बंद होने का ये होगा नया टाइम
Bank Employees 5 Days Working: बैंक कर्मचारी काफी लंबे समय से पांच दिन वर्किंग की मांग कर रहे हैं।

Bank Employees 5 Days Working: बैंक कर्मचारी काफी लंबे समय से पांच दिन वर्किंग की मांग कर रहे हैं। ऐसी उम्मीद है कि सरकार उनकी मांग बजट में पूरी कर सकती है। बैंक कर्मचारियों की हफ्ते में 2 दिन छुट्टी को लेकर भारतीय बैंक संघ (IBA) और कर्मचारी यूनियनों के बीच एक समझौते पर हस्ताक्षर हो चुके हैं। अब इस समझौते पर सरकार की मंजूरी मिलना बाकी है। ऐसा माना जा रहा है कि सरकार बजट में 5 दिन वर्किंग को लेकर ऐलान कर सकती है। अगर सरकार इसे हरी झंडी देती है तो साल के अंत तक कर्मचारियों को 5 दिन वर्किंग हो सकता है। ऐसा होने पर बैंक हफ्ते में सिर्फ पांच दिन खुलेंगे। अभी तक बैंक सभी रविवार, दूसरे और चौथे शनिवार को बंद होते हैं।

सरकार से बजट में मिल सकती है मंजूरी

5 दिन वर्किंग के नियम पर बैंक कर्मचारी फोरम ने भरोसा जताया है कि इससे कस्टमर सर्विस पर असर नहीं पड़ेगा। इसके बाद दिसंबर 2023 में भारतीय बैंक संघ (IBA) के बीच एक मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग पर साइन किय जा चुके हैं। इसमें सरकारी, प्राइवेट बैंक और बैंक यूनियन दोनों शामिल हैं। इस समझौते में 5 दिन वर्किंग का प्रस्ताव शामिल था, जो सरकार की मंजूरी के अधीन था। इसके बाद 8 मार्च 2024 को आईबीए और बैंक यूनियनों के 9वें ज्वाइंट नोट पर हस्ताक्षर किए। आईबीए और ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स कॉन्फेडरेशन के साइन किये ज्वाइंट नोट में शनिवार और रविवार की छुट्टी के साथ 5 दिन वर्किंग को रूपरेखा दी है। अब सरकार इस पर अपना फैसला सुनाएगी, ये माना जा रहा है कि बज में इस पर चर्चा हो सकती है।

होगा नियमों में बदलाव

सब समाचार

+ और भी पढ़ें