Bank Employees 5 Days Working: बैंक कर्मचारी काफी लंबे समय से पांच दिन वर्किंग की मांग कर रहे हैं। ऐसी उम्मीद है कि सरकार उनकी मांग बजट में पूरी कर सकती है। बैंक कर्मचारियों की हफ्ते में 2 दिन छुट्टी को लेकर भारतीय बैंक संघ (IBA) और कर्मचारी यूनियनों के बीच एक समझौते पर हस्ताक्षर हो चुके हैं। अब इस समझौते पर सरकार की मंजूरी मिलना बाकी है। ऐसा माना जा रहा है कि सरकार बजट में 5 दिन वर्किंग को लेकर ऐलान कर सकती है। अगर सरकार इसे हरी झंडी देती है तो साल के अंत तक कर्मचारियों को 5 दिन वर्किंग हो सकता है। ऐसा होने पर बैंक हफ्ते में सिर्फ पांच दिन खुलेंगे। अभी तक बैंक सभी रविवार, दूसरे और चौथे शनिवार को बंद होते हैं।