दुनिया की दिग्गज आईटी कंपनियों में से एक एक्सेंचर (Accenture) का रेवेन्यू और अर्निंग पहली तिमाही में अनुमानों से अधिक रहा है। हालांकि उसने दूसरी तिमाही में अपनी बिक्री के अनुमानों से थोड़ा कम रहने की आशंका जताई है। बिक्री में कमी का यह अनुमान बताता है आर्थिक अनिश्चितता के माहौल में दुनिया भर में कंपनियां अपने IT खर्च में कमी कर रही हैं। कोरोना महामारी के दौरान कंपनियों के IT खर्च में बढ़ोतरी देखी गई थी। हालांकि कंपनियों की ग्रोथ में सुस्ती आने के बाद अब इस IT और डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन में खर्च वापस सामान्य स्तर पर आ रहा है। बता दें कि Accenture 1 सितंबर से शुरू होकर 31 अगस्त को खत्म होने वाले वित्त वर्ष को मानती है।