बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने गुड़गांव स्थित स्पेशियलिटी कॉफी चेन ब्लू टोकाई कॉफी रोस्टर्स (Blue Tokai Coffee Roasters) में हिस्सेदारी खरीदी है। हालांकि, उन्होंने इस कंपनी में कितना निवेश किया है, यह जानकारी सामने नहीं आई है। कंपनी ने कहा कि दीपिका पादुकोण का निवेश कंपनी द्वारा विस्तार के लिए फंड जुटाने के बी राउंड का हिस्सा है। ब्लू टोकाई ने जनवरी में 3 करोड़ डॉलर जुटाए थे। दीपिका ने अपनी कंपनी का एंटरप्राइजेज (Ka Enterprises) के जरिए ब्लू टोकाई निवेश किया है। स्टार्टअप कंपनी के अन्य निवेशकों में A91 पार्टनर्स, एनीकट कैपिटल, 8i वेंचर्स, डीएसपी ब्लैकरॉक, नेजेन कैपिटल, मौर्यन कैपिटल और व्हाइट व्हेल वेंचर्स शामिल हैं।