Get App

Deepika Padukone ने इस कॉफी स्टार्टअप में लगाया पैसा, पहले भी कई कंपनियों में कर चुकी हैं निवेश

Deepika Padukone ने इस कंपनी में कितना निवेश किया है, यह जानकारी सामने नहीं आई है। कंपनी ने कहा कि दीपिका पादुकोण का निवेश कंपनी द्वारा विस्तार के लिए फंड जुटाने के बी राउंड का हिस्सा है। उन्होंने अपनी कंपनी का एंटरप्राइजेज (Ka Enterprises) के जरिए ब्लू टोकाई निवेश किया है

Edited By: Shubham Singh Thakurअपडेटेड Sep 17, 2023 पर 8:05 PM
Deepika Padukone ने इस कॉफी स्टार्टअप में लगाया पैसा, पहले भी कई कंपनियों में कर चुकी हैं निवेश
दीपिका पादुकोण ने गुड़गांव स्थित स्पेशियलिटी कॉफी चेन ब्लू टोकाई कॉफी रोस्टर्स (Blue Tokai Coffee Roasters) में हिस्सेदारी खरीदी है।

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने गुड़गांव स्थित स्पेशियलिटी कॉफी चेन ब्लू टोकाई कॉफी रोस्टर्स (Blue Tokai Coffee Roasters) में हिस्सेदारी खरीदी है। हालांकि, उन्होंने इस कंपनी में कितना निवेश किया है, यह जानकारी सामने नहीं आई है। कंपनी ने कहा कि दीपिका पादुकोण का निवेश कंपनी द्वारा विस्तार के लिए फंड जुटाने के बी राउंड का हिस्सा है। ब्लू टोकाई ने जनवरी में 3 करोड़ डॉलर जुटाए थे। दीपिका ने अपनी कंपनी का एंटरप्राइजेज (Ka Enterprises) के जरिए ब्लू टोकाई निवेश किया है। स्टार्टअप कंपनी के अन्य निवेशकों में A91 पार्टनर्स, एनीकट कैपिटल, 8i वेंचर्स, डीएसपी ब्लैकरॉक, नेजेन कैपिटल, मौर्यन कैपिटल और व्हाइट व्हेल वेंचर्स शामिल हैं।

दीपिका पादुकोण ने निवेश पर क्या कहा?

का एंटरप्राइजेज की फाउंडर दीपिका ने कहा, "हमने पिछले एक दशक में ब्रांड के ग्रोथ पर बहुत बारीकी से नजर रखी है। और इसलिए भारतीय स्पेशियलिटी कॉफी को एक्सेसेबल बनाने, बेहतर कॉफी एक्सपीरियंस प्रदान करने और इसे ग्लोबल मैप पर लाने की उनकी जर्नी में उनके साथ साझेदारी करके हम रोमांचित हैं।" बता दें कि दीपिका पादुकोण का एक कॉफी ब्रांड से जुड़ाव 2010 से है। उन्होंने Nescafe के लिए ब्रांड एंबेसडर के रूप में हस्ताक्षर किया था।

बिजनेस बढ़ाने में हो सकता है फंड का इस्तेमाल

सब समाचार

+ और भी पढ़ें