US सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन (SEC) ने अदाणी ग्रुप के फाउंडर गौतम अदाणी और उनके भतीजे सागर अदाणी के खिलाफ जांच में भारतीय अधिकारियों से मदद मांगी है। यह जांच कथित सिक्योरिटीज फ्रॉड और 26.5 करोड़ डॉलर की रिश्वतखोरी स्कीम के मामले में है। रॉयटर्स के मुताबिक, मंगलवार को अदालत में दाखिल एक फाइलिंग में यह जानकारी दी गई।
