Adani Group News: अमेरिकी में घूसखोरी के आरोपों से घिरने का झटका अदाणी ग्रुप के कंपनियों की रेटिंग पर दिखने लगा है। अब वैश्विक रेटिंग एजेंसी फिच ने इसकी कुछ एंटिटीज को रेटिंग वॉच निगेटिव पर रखा है तो कुछ की रेटिंग को बनाए रखा है, लेकिन आउटलुक को स्थिर से बदलकर निगेटिव कर दिया गया है। फिच रेटिंग्स ने अपने नोट में लिखा कि कॉरपोरेट गवर्नेंस पर बढ़ते रिस्क के चलते तीन एंटिटीज पर रेटिंग वॉच निगेटिव है। फिच के मुताबिक इस रिस्क के चलते इन रेटेड एंटिटीज की फंडिंग एक्सेस और लिक्विडिटी पर असर दिख सकता है। फिच का कहना है कि यह जांच पर नजर बनाए रखेगी।