Get App

Adani Group: अदाणी ग्रुप की तीन कंपनियों का बड़ा प्लान, 2 अरब डॉलर जुटाने की तैयारी; जानिए पूरी डिटेल

Adani Group: अदाणी ग्रुप की तीन कंपनियां मिलकर 2 अरब डॉलर तक जुटाने की तैयारी में हैं। जनवरी 2025 से अब तक ग्रुप कुल 3.2 अरब डॉलर की फंडिंग जुटा चुका है। जानिए तीनों कंपनियां कैसे फंड जुटाएंगी और उनका इस्तेमाल किन प्रोजेक्ट्स के लिए होगा।

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 08, 2025 पर 10:15 PM
Adani Group: अदाणी ग्रुप की तीन कंपनियों का बड़ा प्लान, 2 अरब डॉलर जुटाने की तैयारी; जानिए पूरी डिटेल
Adani Green Energy भारत की सबसे बड़ी रिन्यूएबल एनर्जी कंपनियों में से एक है।

अदाणी समूह (Adani Group) की तीन लिस्टेड कंपनियां- अदाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (Adani Enterprises Ltd), अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (Adani Green Energy Ltd) और अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस लिमिटेड (Adani Energy Solutions Ltd) आगामी तिमाहियों में कुल मिलाकर लगभग 2 अरब डॉलर तक फंड जुटा सकती हैं। मनीकंट्रोल को सूत्रों ने यह जानकारी दी है।

Adani Enterprises

अदाणी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी Adani Enterprises एयरपोर्ट्स, सड़क, ग्रीन हाइड्रोजन, डेटा सेंटर और माइनिंग सेक्टर में नए प्रोजेक्ट्स को स्थापित करती है। यह 9 जुलाई से 1,000 करोड़ रुपये का NCD इश्यू लॉन्च कर रही है। यह डिबेंचर्स 5 साल की अवधि के लिए होंगे और इन पर सालाना 9.3% कूपन रेट मिलेगा। यह जानकारी स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में दी गई है।

Adani Green Energy

सब समाचार

+ और भी पढ़ें