Adani Group : मार्केट रेगुटेलर सेबी (SEBI) ने अदाणी ग्रुप के खिलाफ आरोपों की जांच पूरी करने के लिए कोर्ट से 6 महीने का और समय मांगा है। बता दें कि अमेरिकी शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद जमकर हंगामा हुआ था। इस रिपोर्ट में अदाणी ग्रुप पर स्टॉक मैनिपुलेशन और अकाउंटिंग फ्रॉड के आरोप लगाए गए थे। इसके चलते ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में बड़ी गिरावट देखी गई थी। सुप्रीम कोर्ट ने 2 मार्च को सेबी से दो महीने में इसकी जांच कर रिपोर्ट देने के लिए कहा था। हालांकि, अब सेबी का कहना है कि इस जांच को पूरी करने में उसे 6 महीने का वक्त लगेगा।
