Get App

Adani Group : SEBI ने आरोपों की जांच के लिए मांगा 6 महीने का और समय, जानिए अदाणी ग्रुप ने क्या कहा

मार्केट रेगुटेलर सेबी (SEBI) ने अदाणी के खिलाफ आरोपों की जांच पूरी करने के लिए कोर्ट से 6 महीने का और समय मांगा है। अमेरिकी शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद जमकर हंगामा हुआ था। इस रिपोर्ट में अदाणी ग्रुप पर स्टॉक मैनिपुलेशन और अकाउंटिंग फ्रॉड के आरोप लगाए गए थे

Edited By: Shubham Thakurअपडेटेड Apr 30, 2023 पर 7:33 PM
Adani Group : SEBI ने आरोपों की जांच के लिए मांगा 6 महीने का और समय, जानिए अदाणी ग्रुप ने क्या कहा
मार्केट रेगुटेलर सेबी (SEBI) ने अदाणी के खिलाफ आरोपों की जांच पूरी करने के लिए कोर्ट से 6 महीने का और समय मांगा है।

Adani Group : मार्केट रेगुटेलर सेबी (SEBI) ने अदाणी ग्रुप के खिलाफ आरोपों की जांच पूरी करने के लिए कोर्ट से 6 महीने का और समय मांगा है। बता दें कि अमेरिकी शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद जमकर हंगामा हुआ था। इस रिपोर्ट में अदाणी ग्रुप पर स्टॉक मैनिपुलेशन और अकाउंटिंग फ्रॉड के आरोप लगाए गए थे। इसके चलते ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में बड़ी गिरावट देखी गई थी। सुप्रीम कोर्ट ने 2 मार्च को सेबी से दो महीने में इसकी जांच कर रिपोर्ट देने के लिए कहा था। हालांकि, अब सेबी का कहना है कि इस जांच को पूरी करने में उसे 6 महीने का वक्त लगेगा।

इस मामले पर अदाणी ग्रुप का भी बयान आया है। गौतम अडाणी की अगुवाई वाले अदाणी ग्रुप ने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट में दिए गए सेबी के आवेदन में किसी भी गड़बड़ी का कोई निष्कर्ष नहीं निकाला गया है।

2 मई को सबमिट करनी थी रिपोर्ट

सेबी को इस मामले की जांच कर 2 मई को सुप्रीम कोर्ट के समक्ष रिपोर्ट सबमिट करनी थी। लेकिन अब सेबी ने कोर्ट से इस जांच के लिए और समय मांगा है। न्यायालय में दायर एक आवेदन में सेबी ने कहा, ‘‘वित्तीय गलत बयानी, विनियमों की धोखाधड़ी और / या लेनदेन की धोखाधड़ी से संबंधित संभावित उल्लंघनों का पता लगाने की कार्रवाई को पूरा करने में छह और महीने लगेंगे।’’

सब समाचार

+ और भी पढ़ें