Get App

Adani Group ने दक्षिण भारत में एक और सीमेंट डील हासिल की, समझिए क्या है इसके मायने

Adani Group: तमिलनाडु, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना जैसे दक्षिणी राज्यों में शहरी विकास काफ़ी तेजी से हो रहा है और नए रेसिडेंशियल, कमर्शियल और इंडस्ट्रियल प्रोजेक्ट आ रहे हैं। इस क्षेत्र में हाईवे, ब्रिज, मेट्रो सिस्टम और एयरपोर्ट सहित बड़े पैमाने पर इन्फ्रॉस्ट्रक्चर डेवलपमेंट हो रहा है, जिससे सीमेंट की काफी मांग बढ़ रही है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 16, 2024 पर 11:15 PM
Adani Group ने दक्षिण भारत में एक और सीमेंट डील हासिल की, समझिए क्या है इसके मायने
अदाणी ग्रुप की कंपनी अंबुजा सीमेंट्स (Ambuja Cements) ने हाल ही में पेन्ना सीमेंट इंडस्ट्रीज लिमिटेड (PCIL) के अधिग्रहण की घोषणा की है।

अदाणी ग्रुप की कंपनी अंबुजा सीमेंट्स (Ambuja Cements) ने हाल ही में पेन्ना सीमेंट इंडस्ट्रीज लिमिटेड (PCIL) के अधिग्रहण की घोषणा की है। यह अधिग्रहण 10422 करोड़ रुपये में होनी है। उम्मीद जताई जा रही है कि इस अधिग्रहण से अंबुजा सीमेंट्स को दक्षिण भारत में अपनी मौजूदगी बढ़ाने और सीमेंट इंडस्ट्री में एक नेशनल लीडर के तौर पर अपनी स्थिति मजबूत करने में मदद मिलेगी। इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स को उम्मीद है कि इस क्षेत्र में अहम इन्फ्रॉस्ट्रक्चर में निवेश होगा, जिससे सीमेंट की मांग में तेजी आएगी।

अडानी के स्वामित्व वाली अंबुजा सीमेंट ने 13 जून को हैदराबाद स्थित पेन्ना सीमेंट का अधिग्रहण करने के लिए 1.25 अरब डॉलर के सौदे की घोषणा की, जो अपने व्यापक डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क और प्रोडक्शन कैपिसिटी के माध्यम से आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में मजबूत स्थिति रखती है। दक्षिण भारत में विस्तार पर अधिक ध्यान इसलिए दिया जा रहा है क्योंकि इस क्षेत्र में हाईवे, ब्रिज, एयरपोर्ट्स और मेट्रो प्रोजेक्ट्स सहित अहम इन्फ्रॉस्ट्रक्चर डेवलपमेंट हो रहा है।

अप्रैल में अंबुजा सीमेंट्स ने तमिलनाडु में 413.75 करोड़ रुपये में एक ग्राइंडिंग यूनिट का अधिग्रहण करने के लिए एक समझौता किया था। इस अधिग्रहण से क्षेत्र में सीमेंट की बढ़ती मांग के बीच डिस्ट्रीब्यूशन एफिशिएंसी में वृद्धि हुई। उसके बाद से अपने दूसरे अधिग्रहण में अंबुजा सीमेंट्स ने पेन्ना सीमेंट इंडस्ट्रीज लिमिटेड में 100 फीसदी हिस्सेदारी 10,422 करोड़ रुपये में खरीदी। इस सौदे ने न केवल दक्षिण भारत में ग्रुप की मौजूदगी का विस्तार किया, बल्कि श्रीलंका के बाजार तक भी पहुंच प्रदान की।

सीमेंट कंपनियां दक्षिण भारत पर बड़ा दांव क्यों लगा रही हैं?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें