अदाणी ग्रुप की कंपनी अंबुजा सीमेंट्स (Ambuja Cements) ने हाल ही में पेन्ना सीमेंट इंडस्ट्रीज लिमिटेड (PCIL) के अधिग्रहण की घोषणा की है। यह अधिग्रहण 10422 करोड़ रुपये में होनी है। उम्मीद जताई जा रही है कि इस अधिग्रहण से अंबुजा सीमेंट्स को दक्षिण भारत में अपनी मौजूदगी बढ़ाने और सीमेंट इंडस्ट्री में एक नेशनल लीडर के तौर पर अपनी स्थिति मजबूत करने में मदद मिलेगी। इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स को उम्मीद है कि इस क्षेत्र में अहम इन्फ्रॉस्ट्रक्चर में निवेश होगा, जिससे सीमेंट की मांग में तेजी आएगी।